अमरावतीमहाराष्ट्र

वरूड-मोर्शी के नुकसान ग्रस्त किसानों को मुआवजा दिया जाए

विधायक यावलकर ने सीएम से की मांग

वरूड/दि.10-मोर्शी-वरुड तहसील में जुलाई से अगस्त 2024 में प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसानग्रस्त किसानों को जल्द से जल्द नुकसान का मुआवजा दिया जाए, यह मांग विधायक उमेश यावलकर ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, सहायता व पुनर्वसन मंत्री मकरंद जाधव से की. इस समय उन्होंने अमरावती जिले के लिए 138 करोड रुपए उपलब्ध कराने की मांग की.
इसमें वरुड-मोर्शी निर्वाचन क्षेत्र के किसानों के फल-गलन का (संतरा, मोसंबी) अतिवृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा मिलने के लिए अमरावती जिले के फल लागत धारक किसानोेेें को विशेष रूप में शीघ्रता से अनुदान मंजूर कर वितरित करने संबंधितों को आदेश देने का अनुरोध किया. मंत्रालय मुंबई में मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विविध समस्याओं संबंधी संबंधित विभाग के मंत्री तथा विविध विभाग के सचिव से बैठक ली गई. इस बैठक में अतिवृष्टि ग्रस्त किसानों को मुआवजा दिलवाने मांग प्रमुखता से की गई. वरूड तहसील के बेनोडा राजस्व सर्कल में 19 अगस्त 2024 को रात के दौरान अचानक लगभग 66 मिमी बारिश हुई थी. जिसके कारण किसानों की विविध फसलों का नुकसान हुआ था. शासन नियमानुसार 65 मिमी बारिश एकही दिन आने पर खरीफ व संतरा, मोसंबी फसल की नुकसान भरपाई व फसल बीमा दिया जाता है. इसलिए किसानों को जल्द से सहायता प्रदान की जाए, यह मांग विधायक यावलकर ने ज्ञापन द्वारा मुख्यमंत्री फडणवीस व पुनर्वसन मंत्री मकरंद जाधव से की. साथही मोर्शी तहसील के मौजा लाखारा के लघु सिंचाई संग्रहक तलाव प्रकल्प को विशेष तौर पर सुधारित प्रशासकीय मंजूरी देने का अनुरोध किया. वरूड-मोर्शी परिसर में बडे पैमाने पर संतरा बगीचे है. इसलिए यहां पर पानी की अधिक जरूरत होती है. इसलिए निधि तुरंत उपलब्ध कराने की मांग विधायक यावलकर ने की. इस समय भाजपा के पदाधिकारी प्रमुखता से उपस्थित थे.

Back to top button