अमरावती

डोलार के प्रकल्पग्रस्तों को मुआवजा

82 परिवारों के घर गये है प्रकल्प में

अमरावती/दि.12 – डोलार गांव के 82 प्रकल्पग्रस्त परिवारों को मुआवजा मिलने की राह आसान हो गई है. संबंधित परिवारों के घर मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प में गये लेकिन विगत 4 वर्षो से संबंधित प्रकल्पग्रस्तों को घरों का मुआवजा नहीं मिला. जिससे प्रकल्पग्रस्तों ने आंदोलन कर अपनी समस्या पर प्रशासन का ध्यान खींचा. जिस पर जिलाधीश पवनीत कौर ने वन विभाग से चर्चा कर संबंधित प्रक्रिया तुरंत पूर्ण करने के निर्देश जारी किए. जिसके तहत डोलार व मालुर गांव के प्रकल्पग्रस्तों के लिए 16 करोड 30 लाख रूपये निधि वितरित करने के आदेश जिलाधीश ने जारी किए है.
डोलार व मालुर गांव की खेती भी प्रकल्प बाधित हुई है. जिससे संबंधित किसानों को 18 करोड 80 लाख रूपये मदद देने का निर्णय लिया गया. जिससे पुनवर्सित लाभार्थियों को मानसून से पहले खेती की तैयारी में बडी मदद मिलेंगी. संबंधित मुआवजा वितरण शुरू होने से किसानों ने समाधान व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button