अमरावती

गोपाल नगर के स्पर्धा परीक्षा केन्द्र को भेंट

महापौर चेतन गांवडे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – महापौर चेतन गावंडे ने गुरूवार को गोपाल नगर की स्पर्धा परीक्षा केन्द्र की अभ्यासिका को भेट दी. इस समय उनके साथ सभागृह नेता सुनील काले, पार्षद बलदेव बजाज मौजूद थे. इस दौरान सभागृह नेता सुनील काले ने महापौर चेतन गावंडे का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
महापौर चेतन गावंडे ने स्पर्धा परीक्षा केन्द्र के छात्रों से विविध पाठ्यक्रम को लेकर चर्चा की. वही उन्होंने छात्रों से कहा कि प्रत्येक ने अपना एक लक्ष्य रखना चाहिए. शार्टकट का उपयोग न करते हुए उस विषय का गहराई तक जाकर अभ्यास करना चाहिए. ग्रुप एक्टीविटी द्बारा बडे पेमाने पर लाभ हो सकता है. स्पर्धा परीक्षा में स्वयं पर भरोसा रखना महत्वपूर्ण है. इस समय सभागृह नेता सुनील काले ने भी छात्रों को मार्गदर्शन किया.

Back to top button