अमरावती

मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्पर्धा परीक्षा केंद्र शुरु किया जाए

ग्रीन इंडिया ग्रुप की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – मुस्लिम बहुल क्षेत्र में स्पर्धा परीक्षा केंद्र शुरु किए जाए ऐसी मांग ग्रीन इंडिया ग्रुप द्बारा मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे से की गई. इंडिया ग्रुप द्बारा इस आशय का निवेदन मनपा आयुक्त को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि देश को आजाद हुए 70 साल बीत चुके है. इन 70 वर्षो में मुस्लिम समाज का हमेशा शोषण हुआ है. आजादी के पहले मुस्लिम समाज का शासकीय तथा प्रशासकीय नौकरियों में अच्छा खासा प्रतिशत था. जिमसें अब नौकरियों में प्रतिशत कम हो गया है. समाज की उन्नति व प्रगती के लिए समाज शिक्षित होना जरुरी है. शहर में मनपा क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम समाज की आबादी लगभग डेढ लाख है.
इतनी बडी आबादी होने के पश्चात भी मुस्लिम बहुल क्षेत्र में एक भी स्पर्धा परीक्षा केंद्र नहीं है. जबकी अन्य क्षेत्रों में जगह-जगह पर स्पर्धा परीक्षा केंद्र शुरु किए गए है. मुस्लिम समाज के अधिकांश बच्चे सर्वसाधारण परिवार से है और वे उच्च शिक्षा हासिल करने में असमर्थ है. अधिकांश मुस्लिम समाज के बच्चें सुविधाओं के अभाव में बीच में से ही पढाई छोड देते है. इन बच्चों को शिक्षित बनाने हेतु मुस्लिम बहुल क्षेत्र मे स्पर्धा परीक्षा केंद्र की सुविधा की जाए जिसका लाभ सर्वसाधारण परिवार के बच्चों को मिल सके वे भी शासकीय व प्रशासकीय नौकरियां प्राप्त कर सके ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई है. इस समय ग्रीन इंडिया ग्रुप के प्रमुख डॉ. असलम भारती, शाह अब्दुल करीम, सलमान खान एटीएस सैय्यद आमीर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button