अमरावती

स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन कार्यशाला हुई

भारतीय महाविद्यालय में आयोजन

अमरावती/दि.31– स्थानीय भारतीय महाविद्यालय में स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन सेल की ओर से स्पर्धा परीक्षा मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मार्गदर्शक के रुप में प्रा.सुचित कुंभारकर, प्रमुख अतिथि के रुप में परीक्षा समन्वयक प्रा. डॉ. पंडित काले, डॉ. सुमेध आहाटे, डॉ. लाभेश साबले, डॉ. राजेन्द्र तंतरपाले उपस्थित थे.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्रा. पंडित काले ने, संचालन आकांशा बुटले ने व आभार प्रदर्शन प्रा. साबले ने किया. कार्यक्रम में करीबन 50 विद्यार्थी सहभागी हुए.

Back to top button