अमरावती

शहर में एकता व भाईचारा बनाए रखने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन

पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी का कथन

* पुलिस आयुक्तालय के रजत महोत्सव का शानदार समापन
* विभिन्न खेलों का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा
* विजेता टीमें हुई सम्मानित
अमरावती/दि.21-पुलिस आयुक्तालय की स्थापना हुए 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं. इस रजत महोत्सव के अंतर्गत पुलिस आयुक्तालय की ओर से पुलिस कर्मचारी, वकील, पत्रकार, स्कूल के विद्यार्थी, राजस्व कर्मचारी व अन्य लोगों के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. पहली बार आयोजित प्रतियोगिता को भरपूर प्रतिसाद मिला. इस महोत्सव की प्रतियोगिताओं का रविवार की शाम पुलिस कवायद मैदान में समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने उपस्थितों को संबोधित करते हुए बताया कि, पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम को लोगों का भरपूर सहयोग मिला है. शहर में एकता व भाईचारा बनाये रखने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आने वाले वक्त में और भी अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. ऐसी भावना व्यक्त करते हुए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी.
विभिन्न विजेता टीमों को पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथों मेडल, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान हव्याप्र मंडल की टीम द्वारा शानदार जिम्नास्टिक का प्रदर्शन किया गया.कार्यक्रम में पुलिस आयुक्तालय के अलावा पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, पुलिस उपायुक्त विक्रम साली खासतौर पर उपस्थित थे.
इन टीमों को किया सम्मानित
क्रिकेट मैच में गाडगे नगर विभाग की सहारा टीम, मुख्यालय विभाग की सीपी टीम, कबड्डी मैच में गाडगे नगर विभाग की गाडगेबाबा मंडल टीम, फ्रेजरपुरा विभाग की युवा नवरंग टीम, फुटबॉल में थानेदार आसाराम चोरमले के नेतृत्व वाली, मुख्यालय विभाग की क्राइम ब्रांच यूनिट क्रमांक 1 की टीम, राजोपठ की एएफसी टीम, वॉलीबॉल में मुख्यालय विभाग की एसबीएम, फ्रेजरपुरा विभाग की एसआरपीएफ टीम को पुरस्कृत किया गया. बास्केट बॉल में गाडगे नगर विभाग की टीम प्रथम, मुख्यालय की टीम द्वितीय स्थान पर रही. तथा हैंडबॉल में गाडगे नगर विभाग की प्रथम, फ्रेजरपुरा द्वितीय, खो-खो में मुख्यालय प्रथम, राजापेठ विभाग द्वितीय स्थान पर रहीं.
रौप्य और आजादी के महोत्सव पर पतंग प्रदर्शन
पुलिस आयुक्तायल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रौप्य महोत्सव के अंतर्गत 25 पतंग और देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्वतंत्रता महोत्सव के अंतर्गत 75 पतंग को कवायद मैदान में 75 फुट उंचाई तक उड़ाया गया. जिसका शुभारंभ पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हस्ते किया गया. इस उपक्रम के लिये पुलिस आयुक्त ने हाजी जमील अहमद पतंगवाले, जावेद अहमद की सराहना की. इस उपक्रम को पूरा करने के लिये जिशान मुस्तफा, हाजी जमील अहमद पतंगवाले, तौसीफ अहमद, जावेद अहमद, फैजान अहमद, जिशान अहमद, सै.निसार, शेख सुलतान, सुंदरकर, मो.जिदान अहमद, समीर, तहुर, हाजी रम्मू सेठ, सलीम मिरावाले, हाजी आहद अली, अशरफ पठान, नसीम खान उर्फ पप्पू, नूर खान, उत्तमराव भैसने, शहजाद अहमद, माणिक लोखंडे, शहजाद, शेख हारुण, हमीद शद्दा, तनवीर आलम का योगदान रहा.
विभिन्न खेलों का प्रदर्शन
पुलिस कवायद मैदान पर रजत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन कार्यक्रम पुलिस आयुक्त के हाथों किया गया. इस दौरान सबसे पहले मशाल मार्च किया गया. इसके बाद जिम्नास्टिक जैसे विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया.

Related Articles

Back to top button