अमरावतीखेल

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर

अमरावती/दि.16- अंतिम मुकाबले में मुझे लगता है कि हमारी टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी. टीम इंडिया आसानी से जीत जायेगी. हाल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया केवल भारत के सामने ही दबाव में आती हैं. विराट और शमी की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. अहमदाबाद का मोटेरा मैदान पर भारत का पलडा भारी हैं. लो स्कोरिंग गेम हो सकता हैं. रविवार को भारत में क्रिकेट विश्व कप विजेता बनने उपलक्ष्य दिवाली मनाई जायेगी. इसकी पूरी आशा हैं. भारतीय खिलाडियों ने आत्मविश्वास के साथ सपनीला प्रदर्शन किया हैं. भारत अब क्रिकेट में अजेय हैं.
– संदीप गावंडे,
क्रिकेट प्रशिक्षक
संत गजानन क्रिकेट अकादमी, अमरावती

Back to top button