अमरावती

माय छोटा स्कूल में खेल दिवस पर स्पर्धाएं

अमरावती/दि. 19– गणपति नगर स्थित माय छोटा स्कूल में खेल दिवस पर शारीरिक खेलों का आयोजन किया गया. बुक बलेसिंग, बॉल बलेसिंग, दौड, फ्रॉग जम्प, नींबू चम्मच, कलेक्ट द बॉल्स आदि मैदानी खेलों में बच्चे रम गए. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रिंसिपल सहित सभी अध्यापिका प्रद्यन्या, अपर्णा, सविता, पद्मा, मेघा, स्वाति, नीलिमा ने सहभाग किया. यह उपक्रम हर वर्ष लिया जाता है. बच्चे बडे ही उत्साह से सभी स्पर्धाओं में बढचढकर सहभागी हुए. उनका आनंद देखते ही बना.

Back to top button