अमरावती

1 मई को स्पर्धा परीक्षा नि:शुल्क मार्गदर्शन शिविर

श्री शिवाजी शिक्षण संस्था का उपक्रम

अमरावती/दि.28 – एमपीएससी, यूपीएससी तथा एलआयसी, रेल्वे, स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन के माध्यम से हर साल हजारों प्रशासकीय पदों की भर्ती की जाती है. जिसके लिए स्पर्धा परीक्षाएं ली जाती है. जिले में स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की ओर से 1 मई को एक दिवसीय नि:शुल्क मार्गदर्शन शिविर का आयोजन सुबह 10.30 बजे से अनंत पंजाबराव देशमुख अकादमी पुराने उद्यान विद्या विभाग रामपुरी कैम्प रोड यहां किया गया है.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की ओर से स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अनंत पंजाबराव देशमुख अकादमी की स्थापना की गई है. अकादमी व्दारा स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया जाता है. मार्गदर्शन शिविर में परीक्षा में सफलता कैसे हासिल करे, कौन सी पुस्तकें पढें, किस प्रकार से अभ्यास करे आदि बातों का विद्यार्थियों को विशेषज्ञों व्दारा मार्गदर्शन किया जाता है. 1 मई को आयोजित शिविर में विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षा के संदर्भ में विशेषज्ञों व्दारा मार्गदर्शन कर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इस शिविर का लाभ लेने का आवाहन विद्यार्थियों से आयोजकों व्दारा किया गया है. अधिक जानकारी के लिए 9422157745 पर भी संपर्क किया जा सकता है ऐसी जानकारी प्रेस विज्ञप्ती व्दारा दी गई.

Related Articles

Back to top button