अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महात्मा फुले व डॉ. आंबेडकर के जीवन पर स्पर्धा परीक्षा 5 मई को

पत्रवार्ता में अरुण वानखडे ने दी जानकारी

अमरावती/दि.14- राष्ट्रनिर्माता महात्मा ज्योतीबा फुले व भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर स्पर्धा परीक्षा तथागत टीवी चैनल की ओर से आयोजित किया जा रहा है. स्थानीय कॉग्रेस नगर रोड स्थित तक्षशिला महाविद्यालय में 5 मई को यह आयोजन किया जा रहा है. इस स्पर्धा में 15 वर्ष आयु से अधिक के सभी विद्यार्थी व नागरिक भाग ले सकेगे. इसी तरह चयनीत 5 विजेताओं को नगद राशि के रुप में पुरस्कार दिए जाएगे. ऐसी जानकारी स्थानीय मराठी पत्रकार भवन में तथागत टीवी चैनल के मुख्य संपादक अरुण वानखडे ने दी.
स्थानीय जिला मराठी पत्रकार भवन में गुरुवार को आयोजित पत्रवार्ता के दौरान बताया गया कि राष्ट्र निर्माता महात्मा ज्योतिबा फुले व महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर इन दोनों ही महापुरुषों के जीवन चरित्र को बार-बार पढने व पहचानने के उद्देश्य से यह स्पर्धा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. स्पर्धा में अमरावती जिले व अन्य जिलों के 15 से अधिक के महिला-पुरुष, युवक-युवती तथा सभी धर्मो के लोग भाग ले सकेगे. विजेता परीक्षार्थियों को पुरस्कार स्वरुप प्रथम पुरस्कार 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 3 हजार, चौथा पुरस्कार 2 हजार व पांचवा पुरस्कार स्वरुप 1 हजार रुपये नगद दिए जाएगे. इस स्पर्धा परिक्षा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभागी होने का आवाहन तथागत टीवी चैनल के संपादक अरुण वानखडे, संजय भालेराव, राजा गुडधे, बरखा बोज्जे, दिलीप तायडे, नंदन खंडारे, मनोहर इंगले, महेन्द्र उमक, सुधीर खोड, वी.एम वानखडे, जया भद्रे, नीता तिवारी, दिक्षा सोनटक्के आदि ने पत्रवार्ता के माध्यम से किया है.

 

Related Articles

Back to top button