अमरावती

रश्मी शुक्ला व एसपी हरिबालाजी समेत 6 के खिलाफ शिकायत

‘कॉल टैपिंग’ के साधनों का गैर इस्तेमाल का आरोप

अमरावती/दि.22 – कॉल टेैपिंग (इंटरसेप्शन) करने के साधनों का गैर इस्तेमाल कर फोन टैप करना तथा अपने पद का दुरुपयोग कर झूठी जांच लगाना, जांच अधिकारियों पर दबाव डालना, व्यक्तिगत जीवन की गोपनियता का उल्लंघन करना इस प्रकार के गंभीर आरोप करते हुए शहर पुलिस आयुक्तालय के उच्च श्रेणी लघु लेखक देवानंद भोजे ने अमरावती जिला ग्रामीण के पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन व राज्य गुप्त वार्ता विभाग की तत्कालीन आयुक्त डॉ.रश्मी शुक्ला (फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैदराबाद में कार्यरत) समेत 6 लोगों के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. जिससे पुलिस विभाग में सनसनी मची हुई है. यह शिकायत 18 जून को दर्ज की गई है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सीधे शिकायत रहने से इस संदर्भ में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह का मार्गदर्शन लिया जाएगा, इस तरह की जानकारी गाडगे नगर के पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले ने दी. देवानंद भोजे यह पहले तत्कालीन जिला पुलिस अधिक्षक दिलीप झलके के स्टेनो के रुप में कार्यरत थे तथा गैर अर्जदार जिला पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन, राज्य गुप्तवार्ता विभाग की तत्कालीन आयुक्त डॉ.रश्मी शुक्ला, अमरावती ग्रामीण स्टेनो टाईपिस्ट जगदीश देशमुख, पुलिस सिपाही रुपेश पाटील, कार्यालय अधिक्षक किशोर शेंडे आदि के नामों का शिकायत में समावेश किया गया है. जिसमें गंभीर स्वरुप के आरोप किये गये है.

इस मामले में मुझपर लगाए गए आरोप यह झूठे और बेबुनियाद है.
– डॉ.हरि बालाजी एन, एसपी अमरावती, ग्रामीण

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत रहने से वह जांच में रखी गई है. उसके चलते पुलिस आयुक्त का मार्गदर्शन लिया जाएगा.
– आसाराम चोरमले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, गाडगे नगर

Back to top button