अमरावतीमुख्य समाचार

द्बारका नगर का माहौल खराब करनेवाली महिला के खिलाफ शिकायत

मंजूषा जाधव के नेतृत्व में जत्था मिला डीसीपी पाटिल से

अमरावती/दि.22- साईनगर प्रभाग अंतर्गत द्बारका नगर की एक महिला के घर में अनैतिक कृत्य के संशय को लेकर आज दोपहर परिसर की महिलाओं ने डीसीपी सागर पाटिल से मुलाकात कर शिकायत दी. उनका निवेदन में कहना रहा कि महिला के पति का निधन हो गया है. गत 2 वर्षो से उसके घर अनेक पुरुष, महिलाएं, लडकियां आती-जाती रहती है. छह माह पहले बडनेरा के थानेदार अवचार ने लोगों व्दारा ध्यान दिलाए जाने पर दबीश दी थी. फिर भी महिला के कारण वहां त्रास कम न होते हुए बढ गया है.
पूर्व नगरसेविका मंजूषा जाधव के साथ कांता गुल्हाने, अंजली बिजवे, श्रुति दिघीकर, शीला अडसोड, जया मानके, आशा ठाकरे, वैशाली पांचघरे, गुंफा बांडाबुचे, नलिनी कावरे, ममता धोटे, सीमा खारोडे, मंगला सोमवंशी, सारिका पिंपलकर, नीलिमा बांबल, कल्पना बाबरे, ममता बुरघाटे, सुजाता बनसोड, सुलभा पाटिल आदि अनेक ने पुलिस आयुक्त से द्बारका नगर की सारिका सौंदलकर के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने निवेदन में गत 6 जुलाई की घटना का उल्लेख किया. जब सौंदलकर ने कांता गुल्हाने पर हमला किया था और जान से मारने की धमकी दी थी.

Back to top button