अमरावती

आव्हाड के विरुद्ध प्रशासन से शिकायत

बजरंग दल ने दी पीटने की धमकी

अमरावती/दि. 5- बजरंग दल अमरावती जिला महामंत्री चेतन वाटणकर के नेतृत्व में राकांपा शरद पवार गुट के प्रवक्ता जीतेंद्र आव्हाड के विरुद्ध जिला प्रशासन से शिकायत की गई. शिकायत में स्पष्ट कहा गया कि आव्हाड ने करोडों लोगों के आराध्य भगवान श्रीराम के बारे में अभद्र टिप्पणी कर भावनाएं आहत की है. उन पर अपराध दर्ज कर कडी से कडी कार्रवाई करने की मांग बजरंग दल ने की. इस समय वाटणकर के साथ विहिंप के अनेक नेता, कार्यकर्ता भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि आव्हाड ने भगवान राम को मांसाहारी बताया था. फिर गिरफ्तारी से बचने गुरुवार को ही क्षमा याचना भी कर ली. किंतु उनके विरुद्ध अमरावती सहित देश में उपजा माहौल ठंडा नहीं हुआ है.
आज अमरावती में विहिंप ने जिलाधीश कार्यालय जाकर राज्य सरकार से आव्हाड पर कडी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि पूरा देश राममय है. 22 जनवरी को जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. देश उत्सव की तैयारी में लगा है आव्हाड जैसे नेता वातावरण खराब करने में लगे हैं. उनका भगवान राम के बारे में अनरगल प्रलाप सहन नहीं किया जाएगा. उन पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, अन्यथा बजरंग दल सबक सिखाएगा. इस समय विहिंप के अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button