कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग ने दी रिपोर्ट
अमरावती/ दि. 11-मध्यप्रदेश नर्मदापुरम स्थित सीहोर वाले कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने संविधान को बदलो हमको हिन्दू राष्ट्र बनाना है. ऐसा बयान देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की अनुसूचित जाति सेल के पदाधिकारियों ने नांदगांव पेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
कांग्रेस अनुसूचित जाति सेल के जिलाध्यक्ष प्रवीण मनोहर ने कार्यकर्ता के साथ नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार नर्मदापुरम जिले में 3 से 9 मई के बीच आयोजित कार्यक्रम मेें कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने संविधान बदलने का बयान दिया. ज्ञापन के अनुसार यह वक्तव्य देश की एकता और अखंडता पर एक तरह से प्रहार है. भारतरत्न डॉ. बाबा साहब आंबेडकर की अध्यक्षता में बनाए गए संविधान मसौदा समिति में अमरावती के भूमिपुत्र डॉ. पंजाबराव देशमुख भी सदस्य थे. देश के संविधान में धर्म, भाषा, राज्य परपंरा का जतन कर देश का निर्माण किया. इसी वजह से देश में सभी समाज, धर्म की जनता मिलजुल कर रहती है. इसके बाद भी भारतीय संविधान द्बारा स्थापित कानून व सुव्यवस्था अबाधित होेने के बाद भी उनके धार्मिक कार्यक्रम में प्रदीप मिश्रा ने लाखों अनुयायियों के सामने संविधान हटाने की भाषा का प्रयेाग किया. यह संविधान विरोधी कृत्य है. देश का कानून बदलने और नागरिकों को बरगलाने का षडयंत्र रचा जाने का आरोप भी लगाया गया. उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों की भावनाओं को प्रदीप मिश्रा के बयान से आघात पहुंचा. देश का नागरिक होने के नाते उनका यह कृत्य असंवैधानिक है. उनके वीडियों की सच्चाई की जांच कर प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग पुलिस थाने में दी शिकायत द्बारा की गई. इस समय प्रवीण मनोहर के साथ ओबीसी जिला सेल अध्यक्ष संजय नागोने, जिला सचिव राहुउ उके, सोशल मीडिया प्रमुख सुमित कांबले, अमरावती तहसील अध्यक्ष सुकुमार खंडारे, संदीप खडसे, संजय खडसे, मनोहर भगत समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.