अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा प्रशासन व पशु वैद्यकीय विभाग के लापरवाह अधिकारी के खिलाफ शिकायत

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की कारवाई की मांग

अमरावती/दि.18– पिछले मंगलवार की सुबह 9:30 बजे असमा कॉलोनी मस्जिद मैदान परिसर में 8 से 10 आवारा कुत्तों के झुंड ने 3 साल के वहीद खान मोहसिन खान पर जानलेवा हमला कर उसे जगह-जगह काट कर जख्मी कर दिया. जख्मी अवस्था में मासूम बच्चे को सुपर अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने बच्चे की हालत गंभीर बताई है. जिसके चलते मनपा प्रशासन के पशु वैद्यकीय विभाग के लापरवाह अधिकारी व मनपा प्रशासन पर एफआईआर दर्ज करने हेतु अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एफआईआर की मांग नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार से की.

विधान के अनुसार जनता की जान की, माल की सुरक्षा करना यह शासन/ प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी होती है. स्थानीय अमरावती शहर की महानगरपालिका प्रशासन अपने कर्तव्य में सक्षम नहीं है. मनपा प्रशासन को परिसर में घूम रहे आवारा कुत्तों के झुंड के बारे में आए दिन अवगत कराया जा रहा है, मगर मनपा प्रशासन कुंभकरणीय नींद में सोया हुआ है. शिकायत करने पर सिर्फ फॉर्मेलिटी की जाती है. परिसर में कुत्तों में झुंड के झुंड घूम रहे हैं. अब तो यह स्थिति हो गई है कि यह कुत्तों के झुंड कभी भी रात बे रात किसी चलते राहगीर बड़े आदमी पर भी हमला कर सकते हैं. इन आवारा कुत्तों के झुंड से किसी की भी जान को खतरा हो सकता है. मनपा प्रशासन की उदासीनता लापरवाही का नतीजा आए दिन इन घटनाओं की सूरत में नजर आ रहा है. यह लापरवाह कामचोर अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए,जो अपने काम में सक्षम नहीं है, उन्हें निलंबित कर देना चाहिए. निवेदन के माध्यम से यही मांग की गई कि इन लापरवाह अधिकारियों पर मनुष्यवध का अपराध दर्ज किया जाए. जो अधिकारी अपने काम में सक्षम नहीं है. ईमानदारी से अपना काम नहीं करते ऐसे अधिकारियों को निलंबित करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ताओं व्दारा नागपुरी गेट में की गई शिकायत में की गई. थानेदार को निवेदन देते समय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. असलम भारती, रहीम रही, रुग्ण सेवक सैयद नसीम, पीड़ित बच्चे के चाचा वसीम खान आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button