
अमरावती/ दि. 11-राजवीर जनहित संगठन के शहर उपाध्यक्ष मोबिन खान, अब्दुल राजीक, अमीन खान, महेश तायडे, विशाल सोनटक्के, प्रदीप बनसोड, आशीष वानखडे के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त कार्यालय में निवेदन सौंपा गया. निवेदन में कहा गया कि 7 मार्च को नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में राजवीर जनहित संगठना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के खिलाफ दी गई शिकायत पूरी तरह झूठी है. यह शिकायत राजनीति से प्रेरित हैं. शिकायतकर्ता द्बारा शिकायत में जो उल्लेख किया गया है. वह पूरी तरह से गलत है.
निवेदन द्बारा राजवीर संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस आयुक्त से मांग की है कि हाजी इरफान द्बारा दी गई शिकायत की संपूर्ण जांच की जाए और रहमत खान को न्याय दिया जाए. निवेदन में यह भी बताया गया कि रहमत खान राजवीर संगठन के माध्यम से और इससे पूर्व 20 से 30 सालों से सामाजिक सेवा कर गरीब जरूरतमंद जनता की मदद करते आ रहे हैं. लेकिन कुछ रहमत खान के राजनीतिक विरोधियों ने साजिश रचकर उनके पुराने झुठे जो पूरी तरह निर्दोष हो चुके हैं. ऐसे मामलों का आधार लेकर रहमत खान को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.
जबकि रहमत उर्फ रम्मू पत्रकार पर आज भी किसी भी पुलिस स्टेशन में साधी अदखल पात्र (एनसी) रजिस्टर्ड नहीं है. इस संपूर्ण मामले की जांच कर रहमत खान को न्याय दिलाने की मांग राजनीति संगठन ने निवेदन के माध्यम से की है और कहा कि शिकायतकर्ता द्बारा दी गई शिकायत के संबंध में रहमत खान का दूर – दूर तक कोई संबंध नहीं हैं. संपूर्ण जांच ईमानदारी से होती है तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. अगर जांच नहीं होती है तो तीव्र आंदोलन करने की भी बात निवेदन द्बारा कहीं गई है. निवेदन देते समय सैकडों महिला, पुरूष , युवा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे.