अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बैंक के मुख्य व्यवस्थापक की अचलपुर थाने में शिकायत

अमरावती जिला महिला सहकारी बैंक में घोटाला

परतवाडा /दि. 24– अमरावती जिला महिला सहकारी बैंक लि. अमरावती द्वारा संचालित अचलपुर शाखा में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर बैंक से कोई संबंध न रहे अचलपुर-परतवाडा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक, व्यापारियों के नाम लाखो रुपए का कर्ज परस्पर उठाए जाने का मामला उजागर होने के बाद बैंक के मुख्य व्यवस्थापक भामोदकर ने अचलपुर थाने में शिकायत दर्ज की है. इस कारण बैंक में लाखों रुपए का घोटाला होने की बात साबित हुई है.
बैंक के अचलपुर शाखा व्यवस्थापक भूषण संके द्वारा बैंकिंग कामकाज के सारे नियम नजरअंदाज कर कर्ज का वितरण किए जाने से बैंक का आर्थिक नुकसान हुआ है और जिनके नाम परस्पर कर्ज उठाया गया उनकी प्रतिष्ठा खराब होने से और उनके नाम पर धोखाधडी किए जाने की जिम्मेदारी बैंक के शाखा व्यवस्थापक संके पर आन पडी है. बैंक के मुख्य व्यवस्थापक की शिकायत में करीबन 44 लाख रुपए से अधिक के वितरण में अनियमितता होने की बात सामने आई है. बैंक से कर्ज मंजूर कर देने के नाम पर जुडवां शहर के ठगे गए व्यापारी और बेरोजगारों ने रघुनंदन उपाध्याय द्वारा दस्तावेज लेकर आर्थिक धोखाधडी करने की शिकायत भी दर्ज की है. इस प्रकरण में अचलपुर के पुलिस अधिकारी मनोज सुरवाले मामले की आगे जांच कर रहे है. बैंक के मुख्य व्यवस्थापक व ठगे गए बेरोजगार युवक व व्यापारियों की शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी, ऐसी जानकारी सामने आई है. विशेष यानी अमरावती जिला महिला सहकारी बैंक के पदाधिकारियों ने इस बाबत चुप्पी साध रखी है.

Back to top button