40 वर्ष पहले हुए बलात्कार की अब हुई शिकायत
छोटी बहन ने सगे बडे भाई पर लगाया बचपन में अस्मत लूटने का इल्जाम
* राजापेठ थाने में भाई के खिलाफ दर्ज हुआ अपराधिक मामला
अमरावती/दि.20- आज स्थानीय राजापेठ पुलिस थाने में उस समय बडी अजीबो-गरीब स्थिति बनी, जब एक 45 वर्षीय महिला अपने साथ करीब 40 वर्ष पहले सन 1983 में हुए बलात्कार के मामले की शिकायत दर्ज कराने हेतु पहुंची और उसने अपने ही सगे बडे भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि, सन 1983 में जब वह पांच वर्ष की थी, तो उससे सात साल बडे उसके भाई ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किये थे. ऐसे में पुलिस ने इस महिला की शिकायत पर अब 52 वर्ष के हो चले उसके बडे भाई के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज किया है.
इस संदर्भ में विवाह पश्चात नोएडा में रहनेवाली 45 वर्षीय महिला ने आज राजापेठ पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि, उसके पिता अमरावती जिला परिषद में इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे. वह अपने परिवार के साथ राजापेठ पुलिस थानांतर्गत शंकर नगर में रहा करते थे. उसे एक बडी बहन व बडा भाई है और वह अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान है. सन 1983 में जब वह पांच वर्ष की थी, तो उससे सात वर्ष बडे उसके भाई ने उसका शारीरिक शोषण किया और वर्ष 1983 से 1993 के दौरान जब घर में कोई नहीं था, तो उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी स्थापित किये. यह बात उसने उस समय अपने माता-पिता को भी बतायी थी. किंतु घर की इज्जत को देखते हुए उसके माता-पिता ने उसे इस मामले में चूप रहने और सबकुछ भूल जाने के लिए कहा. परंतु उसके मन में अपने दुराचारी भाई के खिलाफ कडी कार्रवाई करवाने की इच्छा थी. लेकिन माता-पिता के चलते वह ऐसा नहीं कर पायी. इसी दौरान उसका विवाह हो गया और आगे चलकर पिता की मौत हो गई. साथ ही मां की वृध्दावस्था की वजह से तबियत खराब रहने लगी. इसी दौरान पीडिता ने अपने मन का पूरा दर्द अपने पति को बताया और अपने भाई के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की इच्छा जताई और इस मामले में उसके पति ने उसका साथ देने की तैयारी दर्शाते हुए उसका ढांढस बंधाया. जिसके चलते पीडिता ने अमरावती पहुंचकर राजापेठ पुलिस थाने में अपने साथ 35-40 साल पहले हुए बलात्कार व शारीरिक शोषण की शिकायत दर्ज करायी. जिसके चलते राजापेठ पुलिस ने इन दिनों मुंबई के मलाड में रहनेवाले और अब 52 वर्ष की उम्र में पहुंच चुके पीडिता के बडे भाई के खिलाफ धारा 376 के तहत बलात्कार का मामला दर्ज किया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.