जेवरात घर में और थाने में चोरी की शिकायत
स्वान पथक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे घटनास्थल
![Chor-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/04/Chor-Amravati-Mandal-2.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – स्थानीय राजापेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले गजराज नगर के समीप कलाश अपार्टमेंट में एक ट्राफिक पुलिस के जवान ने फ्लैट खरीदा. दो दिन पहले उसने अपने नये फ्लैट में पुराने घर से समूचा सामना लाकर रख दिया और आज अपने नये फ्लैट में जाकर रहने लगा. उसने देखा की 80 ग्राम सोने के जेवरात घर में नहीं थे. राजेंद्र पारडे नामक इस पुलिस कर्मी ने घर में ही जेवरात तलाश ने की बजाय सीधे राजापेठ पुलिस थाने में फोन कर जेवरात चोरी की शिकायत दर्ज कराई. खबर मिलते ही राजापेठ के पीआई मनीष ठाकरे दलबल के साथ घटनास्थल पहुंंचे. मौके फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और स्वान पथक को भी बुलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर देखा तो घर में चोर जायेगा इस तरह फ्लैट का कोई हिस्सा खुला नहीं था. आखिरकार उन्होेंने राजेंद्र पारडे के घर में ही चोरी गए जेवरात तलाशने के लिए कहा. देखा तो फ्लैट के ही एक कोने में सोने के जेवरातों का डिबा उन्हें मिला और चोरी की तलाश के लिये आया हुआ पुलिस दल वापस चला गया.