अमरावती

एचपी गैस सिलेंडर में पानी होने की शिकायत

किशोर नगर निवासी नितिन बाहे ने आपूर्ति अधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – किशोर नगर में रहनेवाले नितिन बाहे ने एचपी गैस सिलेंडर में पानी होने की शिकायत दर्ज कराते हुए आपूर्ति अधिकारी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि उन्होंने जूना कॉटन मार्केट स्थित विदर्भ गैस से एचपी गैस सिलेंडर कनेक्शन लिया है. लेकिन यह सिलेंडर जल्द ही खाली हो गया. जब खाली सिलेंडर को देखा तो उसमें पानी के समान आवाज आ रहा था. इस बारे में विदर्भ गैस के मालिक को भी जानकारी दी गई लेकिन उन्होेंने टालमटौल जवाब दिया. इसके अलावा उनके स्टॉप के माध्यम से सिलेंडर की जांच कर और सिलेंडकर का वजन मापने पर 19 किलोग्राम खाली सिलेंडर का वजन दर्ज किया गया. ऐसे में सिलेंडर में पानी ही है इसलिए इस मामले की उचित जांच करने की मांग नितिन बाहे ने की.

 

Back to top button