अमरावती

भूमिअभिलेख कार्यालय की पालकमंत्री से शिकायत

प्रापर्टी ब्रोकर्स, व्यवसायी हो गए त्रस्त

अमरावती/दि. 24– अमरावती एकता प्रापर्टी ब्रोकर्स एण्ड लैंड डेवलपर्स असोसिएशन ने जिला उपअधीक्षक, भूमिअभिलेख कार्यालय के कामकाज को लेकर पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल से शिकायत की. अध्यक्ष कैलाश गिरोलकर के नेतृत्व में पालकमंत्री को निवेदन दिया गया. जिसमें कहा गया कि कार्यालय व उनके उपअधीक्षक व्दारा सभी सामान्य नागरिक, कास्तकार, रियल इस्टेट व्यवसाय के सभी व्यवसायी त्रस्त हो रहे हैं क्योंकि नापजोख के लिए भुगतान करने पर भी समय पर नापजोख नहीं हो रही है. कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी चल रही है. समय पर पीआर कार्ड तैयार न करना, उसमें अनचाही त्रुटि निकालकर सामान्य लोगों को चक्कर काटने लगाना. किसानों को खेती की नापजोख के आवेदन से लेकर नापजोख की प्रति मिलने तक अनेक दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. कार्यालय के कामकाज को लेकर जनसामान्य में सरकार के प्रति रोष निर्माण हो रहा है. इसलिए योग्य कार्यवाही की मांग गिरोलकर व अन्य ने की. इस समय रामू श्रीवास, अविनाश गोले, राजेश माने, प्रीतम चव्हाण, प्रदीप आत्राम, राजेंद्र कुमार, राजकुमार इंगले, हरेश दलवानी, मोइन खान, शे. यूनुस, ए. बी. यादव, विकास माहोर, मुकेश घोंगडे नितिन बावने, मनीष खुने, राहुल गिरोलकर व अन्य अनेक की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button