अमरावती

कार्यालय के वाट्सएप पर भेजे शिकायतें व निवेदन

प्रवीण पोटे पाटील का आह्वान

  • नागरिकों की विविध समस्याओं का निपटारा करने का प्रयास

अमरावती/दि.24 – जिले के नागरिकों को प्रशासन की ओर से कोई भी सहयोग नहीं मिलने से उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पडता है. विविध कारणों के चलते नागरिकों को अनेक शासकीय योजनाओं का लाभ लेना संभव नहीं हो पाता. इसी संदर्भ में सामान्य नागरिकों की शिकायतें व निवेदनों की दखल लेने के उद्देश्य से और नागरिकों की विविध समस्याओं का निपटारा करने के हेतू से विधायक प्रवीण पोटे पाटील के कार्यालय व्दारा वॉट्सएप नंबर जारी किया है. नागरिक इस 9371830175 व्हाट्सएप मोबाइल नंबर संपर्क कर अपनी समस्याओं का निपटारा कर सकते हैै.
बता दें कि जिला प्रशासन व्दारा नागरिकों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा नहीं किया जाता. जिसके कारण नागरिकों को अनेक समस्याओं सामना करना पडता है और उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलता. इसलिए प्रवीण पोटे पाटील के कार्यालय व्दारा 9371830175 व्हाट्सएप मोबाइल नंबर जनता की सेवा में कार्यरत किया गया है. जिसके माध्यम से विद्युत वितरण कंपनी, घरकुल, पीआर कार्ड, आपूर्ति विभाग, राजस्व, कृषि, फसल बीता, किसान सम्मान निधि योजना, आदिवासी विभाग की योजनाएं जैसे अनेक शासकीय योजनाएं तथा उससे संबंधित समस्याएं हो तो उक्त नंबर पर अपना निवेदन पीडीएफ के स्वरुप में व्हाट्सएप करने की सूचना पोटे कार्यालय व्दारा दी गई है. इसके अलावा प्रवीण पोटे पाटील के अमरावती स्थित जनसंपर्क कार्यालय में कार्यालयीन समय में संपर्क करने का आह्वान विधायक पोटे के निजी सचिव अमोल काले व स्वीय सहायक अतुल नाचनकर ने किया है. कार्यालय में नागरिकों की शिकायतें व निवेदन स्वीकारते हुए उनका मार्गदर्शन कर समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button