दलित बस्ती सुधार योजना के प्रभावित कार्यों को पूरा करे
पार्षद गोपाल तिरमारे ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन
चांदूर बाजार प्रतिनिधि/दि.12 – चांदूर बाजार नगर परिषद की हद में लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे नागरी दलित बस्ती सुधार योजना अंतर्गत कुल 1 करोड 56 लाख रूपये निधी के विकास कार्य समाजकल्याण विभाग के एनओसी प्रमाणपत्र नहीं मिलने से प्रभावित है. समाजकल्याण विभाग की ओर से तत्काल एनओसी प्रमाणपत्र उपलब्ध कराकर देने की मांग को लेकर पार्षद गोपाल तिरमारे ने सहायक आयुक्त समाज कल्याण और जिलाधिकारी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया कि, चांदूर बाजार नगर परिषद क्षेत्र में भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नगर परिषद मराठी स्कुल नं.1 की इमारत बनाने, प्रभाग नं. 5 गणेश कालोनी परिसर में नालियां व कांक्रीट सडक निर्माण कार्य व नगर परिषद के मालिकाना डॉ. बाबासाहब आंबेडकर बालोद्यान विकसित करने आदि के लिए कुल 1 करोड 56 लाख रूपयों के निधि से विविध विकास कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया है. इस प्रस्ताव को प्रशासकीय मान्यता के लिए भेजकर समाजकल्याण विभाग से एनओसी मिलने का इंतजार बना हुआ है. लेकिन अब तक समाजकल्याण विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिली है. जिसके चलते दलित बस्ती सुधार योजना का निधी खर्च नहीं होने से अनेक विकास कार्य प्रभावित है. इसलिए नप की ओर से प्रस्तावित सभी विकास कार्यों को समाजकल्याण विभाग की ओर से एनओसी तत्काल दी जाये, अन्यथा समाजकल्याण विभाग कार्यालय के सामने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी पार्षद गोपाल तिरमारे ने दी.