अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रज्ञा चक्षु छात्रों के लिए दो दिवसीय सेमिनार में भोजन व अल्पोहार की संपूर्ण व्यवस्था

अर्हम युवा सेवा ग्रुप का उपक्रम

* डॉ. चारुस्मिता बेन अनुजभाई शाह परिवार ने लिया प्रायोजकता का लाभ
अमरावती/दि.29– राष्ट्रसंत परम गुरुदेव श्री नम्रमुनि महाराज साहेब प्रेरित अर्हम युवा सेवा ग्रुप द्वारा,डॉ.चारुस्मिता बेन अनुजभाई शाह परिवार की प्रायोजकता में राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ महाराष्ट्र द्वारा अमरावती में आयोजित दिनांक 25 व 26 मई 2024 को दो दिवसीय करियर गाइडेंस सेमिनार में करीब 100 प्रज्ञा चक्षु छात्र, उपस्थित मार्गदर्शक एवं स्टाफ आदि के लिए दो दिन दोपहर-शाम चारों समय के भोजन एवं दोनों समय सुबह के नाश्ते-अल्पाहार की व्यवस्था राष्ट्रीय अपंग कल्याण संस्था नॉफ के विशाल भोजन गृह में गई.

अलग-अलग समय के भोजन व अल्पाहार में गरमा गरम छोले पुरी, चावल, जलेबी, फ्रायम्स, ठंडा ठंडा आमरस, रोटी, सब्जी, दाल फ्राय,जीरा राइस, खिचड़ी, कढ़ी, पापड़, गरमा गरम पकोड़े, उपमा, पोहा, मसाला सेव और चाय इसी के साथ दोपहर भीषण गर्मी में लू से राहत हेतु कच्ची कैरी का ठंडा ठंडा पना आदि शीतल-पेय और आहार की सुंदर व्यवस्था पाकर प्रज्ञाचक्षु छात्र अति प्रसन्न हुए और उन्होंने अर्हम युवा सेवा ग्रुप का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए परम गुरुदेव को प्रणाम प्रेषित किए.

ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ महाराष्ट्र की मानद अध्यक्षा कविता जगदीश बिरादर मैडम एवं संस्था सहयोगी ने कुछ दिन पूर्व ही अर्हम युवा सेवा ग्रुप के सेवकों से मिलकर उन्हें यह जानकारी दी कि, यह करियर गाइडेंस सेमिनार दसवीं कक्षा में उत्तीर्ण प्रज्ञा चक्षु छात्रों के लिए लिया जा रहा है जिसमें महाराष्ट्र से अनेक छात्र सम्मिलित हो रहें हैं,ऐसे में हमें उनके आहार पानी की व्यवस्था हेतु आपके सहयोग की नितांत आवश्यकता हैं. अर्हम ग्रुप ने उनकी विनंती को स्वीकार किया. अर्हम ग्रुप के निवेदन पर शहर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ आदरणीय उर्मी बेन कनकभाई शाह व उनकी पुत्रवधू डॉ. चारुस्मिताबेन अनुजभाई शाह परिवार ने इसकी प्रायोजकता को स्वीकार किया. अर्हम सेवक उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनके दया-करुणा और मानवता के श्रेष्ठ भावों की अनुमोदना करता हैं. 26 मई द्विदिवसीय करियर गाइडेंस सेमिनार के समापन समारोह के दिन राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ महाराष्ट्र के अध्यक्ष एल.एच. खापेकर, शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अमरावती के सेवानिवृत्त प्राचार्य प्राध्यापक डीजे चौधरी सर,प्राध्यापक शिवशंकर कपूर जबलपुर, सुनील जैन जबलपुर, राष्ट्रीय अपंग कल्याण संस्था अमरावती के सचिव एस.वी. पोकले, कार्यकारी अध्यक्ष आर.वी. पोकले, कार्यकारिणी सदस्य मोबीन मोहम्मद, राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ महाराष्ट्र प्रिन्सिपल ऑफ अमरावती विजय मुले, वैजनाथ राजेकर कार्यकारिणी सदस्य विभागीय शाखा अमरावती आदि मान्यवरों की प्रमुख उपस्थिति में महाराष्ट्र से आएं सभी प्रज्ञा चक्षु छात्रों के लिए भोजन परोसने की सेवा अर्हम युवा सेवा ग्रुप के सेवक निमिष भाई संघाणी, विकास भाई देसाई, रेखा शाह, मेघा टप्पे, दीपिका दामाणी सभी ने मिलकर प्रदान की और परम गुरुदेव द्वारा दर्शाए गए मानवता के सन्मार्ग की उपकार अभिव्यक्ति दी. राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ महाराष्ट्र के उपस्थित सभी मान्यवरों, प्राध्यापक वृंद और मानद अध्यक्षा कविता जगदीश बिरादर मैडम ने अर्हम युवा सेवा ग्रुप का शाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए परम गुरुदेव के चरणों में वंदन प्रेषित किए.

Related Articles

Back to top button