अमरावती

‘मिशन मोड’ पर पूर्ण करे कोविड प्रतिबंधक टीकाकरण

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिया निर्देश

* संक्रामक बीमारिया रोकने हरसंभव उपाय करने हेतु कहा
अमरावती/दि.14- विगत अनेक दिनों से राज्य में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है. जिसे देखते हुए कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण को ‘मिशन मोड’ पर पूर्ण किया जाना चाहिए. साथ ही बारिश के मौसम दौरान संक्रामक बीमारियों के फैलाव को रोकने हेतु आवश्यक व प्रभावी उपाय किये जाने चाहिए. इस आशय का निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे को दिये गये है.
राज्य में विगत कुछ दिनों से कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर वृध्दि होती दिखाई दे रही है. ऐसे में शत-प्रतिशत टीकाकरण करने हेतु ‘हर घर दस्तक’ अभियान को प्रभावी तरीके से चलाने का निर्देश भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा जिला प्रशासन को दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, कुछ ही दिनों में बारिश का मौसम शुरू होने जा रहा है. साथ ही इसी दौरान स्कुल व कॉलेज भी खुल जायेंगे. ऐसे में बारिश के मौसम दौरान किसी भी तरह की विषाणुजन्य बीमारिया न फैल पाये इस बात के मद्दनेजर स्वास्थ्य महकमे द्वारा मुलभूत सुविधाओं को पहले से तैयार रखा जाना चाहिए. जिसके तहत सभी अस्पतालों, वैद्यकीय पथकों, चिकित्सा सुविधाओं तथा ऑक्सिजन व दवाईयोें का स्टॉक आदि पहले से तैयार किया जाना चाहिए. साथ ही कोविड टेस्ट का प्रमाण बढाते हुए मेलघाट सहित समूचे जिले में टीकाकरण अभियान भी प्रभावी तौर पर चलाया जाना चाहिए. इस हेतु स्वास्थ्य एवं सभी संबंधित महकमों द्वारा आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए टीकाकरण के कार्य को ‘मिशन मोड’ पर पूरा किया जाना चाहिए.
इसके साथ ही पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने भी सभी नागरिकों से आवाहन किया है कि, सर्दी-खांसी व गले में खिचखिच जैसी तकलीफे होने पर वे तुरंत अपनी कोविड टेस्ट करवाये. साथ ही बुजुर्ग नागरिकों एवं बहुविध बीमारियों से पीडित नागरिकों द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने के साथ-साथ बूस्टर डोज भी लगवाई जाये और कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का कडाई के साथ पालन किया जाये.
बता दें कि, अमरावती जिले में अब तक कूल 36 लाख कोविड प्रतिबंधात्मक टीके लगाये जा चुके है. जिसके तहत 20 लाख 68 हजार व्यक्तियों द्वारा कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोस लगवाया गया है और इनमें से 14 लाख 86 हजार नागरिकों द्वारा दूसरा टीका भी लगवा लिया गया है. वहीं करीब 45 हजार नागरिकों ने तीसरा बूस्टर डोज लगवाया है. इसके अलावा 12 से 18 वर्ष आयुगुट में अब तक केवल 53 प्रतिशत टीकाकरण हो पाया है. चूंकि अब तक भीषण गर्मी का मौसम चल रहा था और सभी स्कुल-कॉलेज भी बंद थे. ऐसे में इस आयुगुट में टीकाकरण की रफ्तार कम थी, लेकिन अब बहुत जल्द सभी स्कुल व कॉलेज शुरू होने जा रहे है. जिसके चलते इस आयुगुट में शामिल अधिक से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण करने का निर्देश भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा दिया गया.

* 1 जून से शुरू हुआ ‘हर घर दस्तक-2’ अभियान
इस समय प्रशासन द्वारा पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को बताया गया कि, अमरावती शहर सहित जिले में विगत 1 जून से ‘हर घर दस्तक-2’ अभियान शुरू किया गया है. क्योंकि इस आयुगुट में अब तक केवल 45 फीसद विद्यार्थियोें द्वारा ही कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगवाया गया है. इसमें भी दूसरा डोज लगवानेवाले विद्यार्थियों की संख्या केवल 14 फीसद है. ऐसे में टीकाकरण की रफ्तार को बढाने हेतु स्वास्थ्य महकमे द्वारा घर-घर जाकर वहां रहनेवाले बच्चों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है, लेकिन 30 प्रतिशत विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों द्वारा इस वैक्सीन का टीका लगवाने से मना कर दिया गया है. हालांकि इसके बावजूद संबंधित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को टीकाकरण के लिए समुपदेशन करते हुए जागरूक किया जा रहा है. प्रशासन के मुताबिक आगामी वक्त में कोविड संक्रमण की चौथी लहर के आने का पूरा अंदेशा है. ऐसे में प्रशासन द्वारा हर आयुवर्ग में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है.

Related Articles

Back to top button