* तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
तिवसा/ दि. 10-तहसील के कुछ ग्रामपंचायत अंतर्गत पगडंडी रास्ते का गिट्टीकरण कार्य मंजूर हुआ है. बावजूद इसके अब तक काम शुरु नहीं हुआ. बारिश से पूर्व काम पूरा करने की मांग तिवसा तहसील सरपंच संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने की है. इस आशय का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि, तहसील के कुछ गांव में पगडंडी मार्ग की दयनीय अवस्था है. किसानों को आवागमन करना तो दूर पैदन चलना भी कठिन हो गया है. लंबी प्रतीक्षा के बाद कुछ गांव में गिट्टीकरण मंजूर हुआ. लेकिन बारिश शुरु होने से पूर्व काम पूरा नहीं हुआ तो इस वर्ष किसानों को काफी परेशानी होगी. इसलिए जल्द से जल्द काम पूरा किया जाए. इसी तरह अन्य जनोपयोगी काम, तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाए गए काम भी तुरंत शुरु करने की मांग सरपंच संगठन ने लोनिवि से ज्ञापन द्वारा की. ज्ञापन देते समय सरपंच संगठन की अध्यक्ष मयूरी राउत, सरपंच सुरेंद्र भिवगडे, आशीष बांबल, रूपाली राउत, भूषण गाठे, जगजीवन राउत, बादल पालेकर, पूर्व सरपंच सचिन राउत मौजूद थे.