अमरावती

नये अग्निशमन केंद्र की दीवार का अधूरा निर्माणकार्य पूर्ण करें

शिवसेना ने दिया नगर परिषद मुख्याधिकारी को निवेदन

अंजनगांवसुर्जी/दि.26 – यहां के नगर परिषद व्दारा अकोट रोड के किनारे के नगर परिषद की जगह पर नये अग्निशमन केंद्र की वाल कंपाऊंड का निर्माण कार्य गत 2 वर्षों से किया जा रहा है. लेकिन किसी के दबाव में आकर यह निर्माण कार्य रोके जाने का आरोप शिवसेना व्दारा निवेदन देकर लगाया गया है.यह निवेदन शिवसेना शहर प्रमुख राजेन्द्र आकोटकर के नेतृत्व में नगर परिषद के मुख्याधिकारी को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि किसी निजी कंपनी को किराये पर यह जगह दिये जाने की बात दिखाई देती है. वहीं सरकार के लाखों रुपए का निधि का दुरुपयोग कर नगर परिषद व्दारा यह निर्माणकार्य अधूरा रखा गया है. मुख्याधिकारी व स्वास्थ्य निरीक्षक व्दारा दुर्लक्ष किये जाने से न.प. अग्निशमन केंद्र के ऑफीस के सामने निजी वाहन व कुछ लोगों व्दारा अतिक्रमण किया गया है.
यह निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा न किये जाने पर शिवसेना व्दारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है. निवेदन देते समय शिवसेना के शहर प्रमुख राजेन्द्र अकोटकर, गजानन विजेकर, शुभम कहार, अभिजित भावे, सुरेन्द्र हाडोले, शरद फिसके, राहुल ताले, चेतन रावले, दिनेश बोडखे, राजू कतोरे, सुनील गौर, दुर्गेश मह ातो, नसीम बेग, सुनील घोडे, अभिजित ढेमरे, संतोष चरडे, गौरव कतोरे, मनीष जैस्वाल आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button