मानसूनपूर्व विद्युत दुरुस्ती के कामों को तत्काल पूरा करें

विधायक सुलभा खोडके ने महावितरण की समीक्षा बैठक में जारी किए निर्देश

अमरावती /दि.12– गर्मी के सीजन दौरान विद्युत आपूर्ति के खंडित होने का प्रमाण काफी अधिक बढ जाता है और बारिश से पहले विद्युत वितरण व्यवस्था की देखभाल व दुरुस्ती के काम करना जरुरी होता है, ताकि बारिश के मौसम दौरान विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से सुचारु रहे. अत: महावितरण द्वारा मानसूनपूर्व कामों को तेज गति के साथ पूरा किया जाए, इस आशय के निर्देश विधायक सुलभा खोडके द्वारा निगत दिनों स्थानीय सरकारी विश्राम गृह में बुलाई गई महावितरण की समीक्षा बैठक में दिए गए.
शहर के विस्तार व बढती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए मूलभूत सेवा व सुविधा अंतर्गत सरकार की ओर से प्राप्त 11 करोड रुपयों की निधि का नियोजन करने हेतु विधायक सुलभा खोडके ने सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय, राजापेठ पुलिस स्टेशन के पास, रहाटगांव एवं ट्रांसपोर्ट नगर परिसर में 33/11 केवी उपकेंद्रों को स्थापित करने की मंजूरी दिलाई है. जिसके बारे में किए जा रहे उपायों के संदर्भ में पूछताछ करने के साथ ही विधायक सुलभा खोडके ने नवसारी व गाडगे नगर विद्युत वितरण केंद्रों का विभाजन कर नए वितरण केंद्र निर्माण करने की जरुरत बताई. जिसके लिए संबंधित विभागों को इस आशय का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए. शहर में भूमिगत उच्च दाब व लघु दाब की संख्या बढने के चलते केबल में कोई खराबी आने पर उसे दुरुस्त करने हेतु आवश्यक केबल टेस्टींग वैन का नियोजन किया जाए और इसके लिए महावितरण की तरफ से प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाए, ऐसा निर्देश भी विधायक खोडके द्वारा दिया गया. इसके साथ ही साथ मानसूनपूर्व देखभाल व दुरुस्ती के काम महावितरण की ओर सक्रियतापूर्वक किए जाए, ऐसा निर्देश देते हुए विधायक सुलभा खोडके ने आगामी समय में महावितरण की और से किए जानेवाले कामों को लेकर समीक्षा भी की.
इस समीक्षा बैठक में विधायक सुलभा खोडके के साथ विधायक संजय खोडके, रायुकां नेता यश खोडके, महावितरण के अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, कार्यकारी अभियंता संजय सराटे, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता सुधीर वानखडे, प्रशांत फुटाणे, सहयक अभियंता प्रफुल देशमुख, मनोज श्रृंगारे, प्रशांत गोस्वामी, मुकेश मालेगांवकर, राजेश जारोदे, मंगेश फुटाणे, नीलेश गुल्हाने, देवानंद इंगले, अमोल पंचभाई, अमोल गेडाम, अंकुश पेटले, विशाल वानखडे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button