अमरावती

लालखडी के नाली का निर्माण नियम के मुताबिक पूर्ण करें

राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने जायजे के दौरान संबंधितों को दी हिदायत

अमरावती/दि.1– शहर के लालखडी परिसर में लोकनिर्माण विभाग की तरफ से निमार्णाधिनी नाली के कार्य का रविवार को राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके ने जायजा लेते हुए संबंधित अभियंता व ठेकेदार को कडे शब्दों में हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य नियमानुसार होना चाहिए. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए.
जानकारी के मुताबिक लालखडी मार्ग का कुछ दिन पूर्व कांक्रीटीकरण किया गया फिर भी कुछ कार्य शेष है. इस सडक किनारे पानी निकासी ेके लिए करीब 230 मीटर लंबी नाली का निर्माण किया जा रहा है. अलियार भाई के ठिए से जाकीर भाई जीम तक इस नाली का निर्माण किया जा रहा है. लालखडी परिसर के नागरिकोें ने नाली के इस निर्माण कार्य पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि संबंधित ठेेकेदार नियमों को नजरअंदाज कर अपनी सुविधा के मुताबिक गलत तरीके से नाली का निर्माण कर रहा है. परिसर के नागरिकों ने इस समस्या से कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल को अवगत करवाया. तवक्कल ने तत्काल राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके को इसकी जानकारी दी. संजय खोडके ने लोकनिर्माण विभाग के अभियंता तुषार काले को बुलाकर निर्माणाधिन नाली का जायजा लिया. जायजे के दौरान खोडके ने ठेकेदार व अभियंता के कामकाज पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि, किसके दबाव में इस तरह का कार्य किया जा रहा है. वह यह जानते हैं. पूर्व पार्षद आसीफ तवक्कल ने कहा कि, नाली के निर्माण कार्य में किसी भी तरह की सुलह नहीं होनी चाहिए. वह नियम के मुताबिक ही होना चाहिए. खोडके ने नियमानुसार काम करने की चेतावनी अभियंता व ठेकेदार को दी. इस जायजा दौरे के दौरान संजय खोडके, शफीक राजा, अलियार भाई, अब्दुल सादिक, नदिमुल्ला गाजी जाहेरोश, अफसर बेग, हाजी रफीक शाह, सुयोग तायडे, नीलेश शर्मा, सादिक भाई आयडिया, गुलाब ठेकेेदार, प्रेमदास कुचे, मौलाना सलमान खान, सैयद हुसैन, अब्दुल रज्जाक कुरैशी, जमीर ऑटोवाले, सलीम ऑटोवाले, रहमत खान मिर्चीवाले, डॉ. मतीम, आजाद खान, अन्नू पहलवान, शेरुभाई रेतीवाले, सलमान खान, अब्दुल आबीद, सत्तार खान, नसीम टेलर, मकसूद ठेकेदार, राजीक ठेकेदार, यूनुस ठेकेदार, आबीद मैकेनीक, नूर शाह भंगारवाले, मो. रफीक होटलवाले, मो. आरीफ ड्राइवर, मौलवी सलमान, शाहरुख कुरैशी, मुन्ना मौलाना, हप्पू ठेकेदार समेत परिसर के अनेक नागरिक उपस्थित थे.

* ताज नगर का भी लिया जायजा
राकांपा प्रदेश उपाध्यक्ष लालखडी परिसर का जायजा लेने के बाद ताज नगर गली नं. 1 के परिसर में पहुंचे. इस परिसर में ताज नगर का अवलोकन कर क्षेत्र के नागरिकों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को जाना. इस परिसर में पानी निकासी के लिए उचित नियोजन करने की सूचना दी. इस दौरान आसीफ तवक्कल के अलावा यूनुस लड्डेवाले, हाजी इलीयाज, हाजी वाजीद अली, हाजी आबीद, गफ्फार भाई, पप्पू भाई, इरशाद भाई आदि उपस्थित थे. क्षेत्र का जायजा करने के बाद संजय खोडके, पूर्व पार्षद व कांगे्रस के प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल के यहां पहुंचे. यहां ईद निमित्त सभी ने शीर खुरमे का आनंद लिया.

Related Articles

Back to top button