अमरावतीमहाराष्ट्र

मतगणना के काम अधिक जिम्मेदारी से पूर्ण करें

जिलाधिकारी सौरभ कटियार के निर्देश

* मतगणना से पूर्व नियोजन संबंध में बैठक ली गई
अमरावती/दि. 23-लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की मतगणना का महत्वपूर्ण पडाव अब 4 जून को पूर्ण होने जा रहा है. इस कार्य को अपना कर्तव्य समझकर जिम्मेदारी से पूरे करने के निर्देश चुनाव निर्णय अधिकारी तथा जिलाधीश सौरभ कटियार ने सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को दिए.
अमरावती लोकसभा चुनाव की मतगणना आगामी 4 जून को विद्यापीठ रोड पर लोकशाही भवन में होगी. उस अनुसार बुधवार को जिलाधीश कार्यालय के राजस्व विभाग में सभी नोडल अधिकारियों की मतगणना नियोजन पूर्व बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर वे बोल रहे थे.

बैठक में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, अपर जिलाधीश सूरज वाघमारे, उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे, निवासी उपजिलाधीश अनिल भटकर के साथ 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक चुनाव अधिकारी व कायर्र्न्वयन प्रमुख उपस्थित थे.
आगामी 4 जून को अमरावती निर्वाचन क्षेत्र की एक अनुसूचित जाति संवर्ग के लिए आरक्षित सीट की मतगणना संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय मार्ग पर स्थित लोकशाही भवन में होगी. भवन में ईवीएम मतगणना व पोस्टर बैलेट की मतगणना होगी. पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरूआत में की जायेगी. पश्चात 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत लगाए गये टेबल पर मतगणना होगी. हर निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18 टेबल लगाये जायेंगे. इस प्रकार 108 टेबल पर मतगणना होगी. इस कार्य के लिए सहायक चुनाव अधिकारी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र निहाय कर्मचारी नियुक्त किए है. अब नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों को रैडमायजेशन किया जायेगा. पश्चात आगामी 2 से 3 दिनों में अधिकारी व कर्मचारियों को मतगणना करना, पोस्टल मतपत्रिका को किस प्रकार खोला जाए, इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. मतगणना के लिए टेबल निहाय रचना, कम्प्यूटर व्यवस्था, मीडिया कक्ष, मतगणना केंद्र पर प्रवेश व सुरक्षा व्यवस्था हेतु नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी, आपत्ति संबंधी नियंत्रण कक्ष, सहायक चुनाव अधिकारी को आवश्यक पूर्व तैयारी, भोजन व्यवस्था, मतगणना प्रक्रिया की गोपनीयता, बिजली आपूर्ति, सीसीटीवी, पीने के पानी की व्यवस्था, घूमते शौचालय, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, इंटरनेट सुविधा, प्रवेश हेतु पहचानपत्र इस संबंधित विभाग के पहचान पत्र इन महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

 

Related Articles

Back to top button