अमरावतीमहाराष्ट्र

विकास प्रारूप के काम नियोजित समयावधि में पूर्ण करें

संभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने दिए निर्देश

* विकास कार्यों का प्रत्यक्ष किया निरीक्षण
अमरावती/दि.22– लोणार विकास प्रारूप अंतर्गत शुरु काम प्रगतिपथ पर है. प्रारूप के शेष काम नियोजित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश संभागीय आयुक्त डॉ.निधि पाण्डेय ने दिए. लोणार विकास प्रारूप अंतर्गत कार्यों का प्रत्यक्ष स्थल निरीक्षण व विकास कार्यों की प्रगति का जायजा डॉ.पाण्डेय ने शनिवार 20 जनवरी को लिया. इस समय बुलडाणा के जिलाधिकारी डॉ. किरण पाटील, मुख्य वनसंरक्षक जयोती बॅनर्जी, समिति के सदस्य तथा न्यायालयीन मित्र एड एस. सान्याल, एड. दिपक ठाकरे, एड. कप्तान, एड. परचुरे, भारतीय पुरातन विभाग के अधीक्षक अरुण मलीक, विशेष कार्य अधिकारी सुशील आग्रेकर, वनविभाग, नगरपरिषद, एमएमआरडीए के अधिकारी, उपविभागीय अधिकारी, मुख्याधिकारी उपस्थित थे.

संभागीय आयुक्त ने कहा कि, लोणार सरोवर के जतन, संवर्धन व विकास तथा परिसर के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा 369 करोड 78 लाख रुपए का विकास प्रारूप मंजूर हुआ है. प्रारूप के विकास काम गति से पूर्ण होने के लिए कार्यान्वयन विभागों ने प्रयास करने तथा लोणार सरोवर व परिसर के नागरी सुविधाओं के काम गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही सरोवर परिसर के ‘ईको टुरिझम’ का काम पूरा होने के लिए वनविभाग जिम्मेदारी से काम करें, ऐसा संभागीय आयुक्त ने कहा. समिति ने विद्यापीठ द्वारा निर्माण किए जा रहे लोणार विज्ञान केंद्र व संशोधन प्रयोगशाला स्थल को भेंट देकर कार्यों का जायजा समिति ने किया.

Related Articles

Back to top button