अमरावती

प्रभाग निहाय मतदाता सूची कार्यक्रम निर्धारित समय पर पूर्ण करें

जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए तहसीलदारों को निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – जिले की ग्रामपंचायतो के चुनाव के संदर्भ में प्रभाग निहाय मतदाता सूची कार्यक्रम राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त हुआ है. कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समय पर कार्रवाई करने के निर्देश जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने जिले के सभी तहसीलदारो को दिए है. भारत चुनाव आयोग द्वारा १ जनवरी २०२० के आधार पर मतदाता सूची २५ सिंतबर २०२० को प्रकाशित की थी. उसके अनुसार मतदाता सूची के सभी मतदाताओं को इसमें अवसर मिलना अत्यावश्यक है. जिसकी वजह से मतदाता सूची अनुसार चुनाव आयोग ने कार्यक्रम निश्चित किया है.
कार्यक्रम अनुसार प्रभाग निहाय प्रारुप सूची प्रसिद्ध करने की तारिख १ दिसंबर है. जिसमें किसी को आक्षेप दाखल करना हो या फिर सूचना देनी हो वे १ दिसंबर से ७ दिसंबर तक दे सकते है. अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने की तारिख १० दिसंबर रखी गई है. प्रभाग निहाय मतदाता सूची तैयार करते समय इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. सूची में ग्रामपंचायत परिसर के बाहर के एक भी मतदाता का नाम समाविष्ठ नहीं होना चाहिए. उसी प्रकार दुबारा नाम मृतक मतदाता के संदर्भ में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए.
उसी प्रकार अंतिम मतदाता सूची ग्रामपंचायत, पटवारी, मंडल अधिकारी कार्यालय पंचायतसमिति व तहसील कार्यालय के सूचना फलक पर प्रकाशित की जानी चाहिए, तथा विविध स्थानीय मीडिया के माध्यम से भी सूची का प्रकाशन किया जाना चाहिए. इस प्रकार के निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए है. मतदाता सूची कार्यक्रम के अनुसार जिले में ५५३ ग्रामपंचायत है. तथा १ हजार ८२३ प्रभाग है. ग्रामपंचायत सदस्यों की संख्या कुल ४ हजार ८९६ है.
तहसील निहाय ग्रामपंचायतो की संख्या व सदस्यों की संख्या तथा प्रभागों की संख्या इस प्रकार है. अमरावती तहसील में ४६ ग्रामपंचायत है. इसमें १५४ प्रभाग है और ४१६ सदस्यों की संख्या है. भातकुली तहसील अंतर्गत ३६ ग्रामपंचायतो का समावेश है. इसमें ११६ प्रभाग व ३१२ सदस्यों की संख्या है. तिवसा तहसील में २९ ग्रामपंचायत ९८ प्रभाग व २६१ सदस्य है. दर्यापूर तहसील में ५० ग्रामपंचायचत १६३ प्रभाग व ग्रामपंचायत सदस्यों की संख्या ४४४ है. मोर्शी तहसील में ३९ ग्रामपंचायतों का समावेश है. जिसमें १३१ प्रभाग व ३४९ ग्राप सदस्य है. वरुड तहसील में ४१ ग्राम पंचायत जिसमें १३९ प्रभाग व २७९ सदस्य है. अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत ३४ ग्रामपंचायत का समावेश है. जिसमें ११७ प्रभाग तथा ३१२ सदस्य है. अचलपुर तहसील अंतर्गत ४४ ग्रामपंचायत आती है. जिसमें १४७ प्रभाग व ३९९ सदस्य संख्या है. धारणी तहसील में ३५ ग्रामपंचायत है यहां पर २१२ प्रभाग व ३३३ सदस्य है. खिलदरा तहसील में २३ ग्रामपंचायतों का समावेश है. यहां प्रभागों की संख्या ७९ है. तथा १९९ सदस्य संख्या है. नांदगांव खंडेश्वर तहसील में ५१ ग्रामपंचायत जिसमें १५९ प्रभाग व ४१९ सदस्य है. चांदूर रेलवे तहसील में २९ ग्रामपंचायतों का समावेश है. यहां पर ९३ प्रभाग व २३५ सदस्य संख्या है. चांदूर बाजार तहसील में ४१ ग्रामपंचायत में १४० विभाग तथा ३८१ सदस्य है. धामणगांव रेलवे तहसील में ५५ ग्रामपंचायतो का समावेश है यहां प्रभागों की संख्या १७४ है तथा ३५७ ग्राप सदस्यों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button