अमरावती

शासकीय कर्मचारियों की प्रलंबित मांग पूर्ण करें

राज्य सरकारी कर्मचारी संगठन की मांग

अमरावती / दि.28- शासकीय कर्मचारियों की प्रलंबित मांग पूर्ण की जाए ऐसी मांग अ.भा. मांग दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकारी कर्मचारी संगठना व्दारा की गई. इस आशय का निवेदन संगठना की ओर से महासचिव डि.एस. पवार के नेतृत्व में निवासी जिलाधिकारी को सौंपा गया.
अ.भा. राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ व मध्यवर्ती संगठना के आवाहन अनुसार शुक्रवार को देशव्यापी मांग दिवस मनाया गया. कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए अंशदायी योजना रद्द कर सभी को जूनी पेंशन योजना लागू करे, सभी शासकीय विभागों के रिक्त भरे, ठेकेदारी व रोजनदारी काम करने वालों को समान वेतन देकर नियमित करे ऐसी मांग संगठना व्दारा की गई.
इस अवसर पर राज्य सरकारी कर्मचारी, मध्यवर्ती संगठना के महासचिव डि.एस. पवार, महसूल कर्मचारी संगठना अध्यक्ष नामदेव गडलिंग, भास्कर रिठे, डॉ. सुरेशचंद्र माणिकपुरे, डि.व्ही. देशमुख, एच.पी. भोंगारे, पी.ओ. लुंगे, आर.एल. वानखडे, गोस्वामी, मिश्रा सहित कर्मचारियों ने आंदोलन में सहभाग लिया.

Back to top button