ताज नगर पुल का सौंदर्यीकरण व चैनलिंग फेंसिंग का प्रलंबित काम पुर्ण करें
मनपा प्रशासक राज मे वर्क आर्डर होने के 3 वर्ष बाद भी काम पूरा नहीं हुआ...?
* सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. असलम भारती की मांग
अमरावती/दि.18– प्रभाग क्रमांक 4 जमील कॉलोनी अंतर्गत आने वाले ताज नगर पुल का सौंदर्यीकरण, स्वागत गेट व चैनलिंग फेंसिंग का इस्टीमेट 23 फरवरी 22 को बनाया गया था. इसी काम की शुुरुआत आदेश (वर्क आर्डर) 30 जून 22 को खुशी सुशिक्षित बेरोजगार नागरी सेवा सहकारी संस्था के ठेकेदार को दिया गया था. लेकिन यह काम अभी तक शुरू नहीं किया गया. वर्क आर्डर होने के बाद इतने लंबे अंतराल होने के बाद भी काम अभी तक शुरू नहीं किया जाना यह अनेक सवालों को पैदा करता है. इसलिए इस कार्य को जल्द शुरू कर पूरा करने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. असलम भारती व सलमान खान एटीएस ने मनपा आयुक्त से ज्ञापन सौंप कर किया गया है.
मनपा आयुक्त के नाम शहर अभियंता इकबाल खान को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि अमरावती मनपा में जब से प्रशासक राज शुरू हुआ हैें, तब से लेकर आज तक मनपा में मनमानी कार्य शुरू है. मनपा अधिकारी बेलगाम हो गए हैेंं. आम जनता की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैें. मनपा प्रशासक राज्य में हो रही लापरवाही गैर-जिम्मेदाराना काम के ऐसे कई उदाहरण हैें. डॉ. असलम भारती व सलमान खान एटीएस का कहना है कि ऐसे कई काम होंगे जो मनपा प्रशासक राज में कागज पर पास हो गए. लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं हुआ? यह मनपा प्रशासक राज के कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता हैें. इसी तरह प्रभाग क्रमांक 4 जमील कॉलोनी के ताज नगर पुल का सौंदर्यीकरण, स्वागत गेट व चैनलिंग फेंसिंग का एस्टीमेट 23 फरवरी 22 को बनाया गया था. इसी काम का कार्यारंभ आदेश (वर्क आर्डर) 30 जून 22 को खुशी सुशिक्षित बेरोजगार नागरी सेवा सहकारी संस्था ठेकेदार अमरावती को दिया गया था. लेकिन यह काम अभी तक भी शुरू नहीं किया गया. वर्क आर्डर होने के बाद इतने लंबे अंतराल होने के बाद भी काम अभी तक भी शुरू नहीं किया गया. यहां एक सवाल निर्माण होता है. क्या यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार तो नहीं..? काम कागज पर पास हो रहा हैें, हो सकता इसका बिल भी पास हो गया हो मनपा प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारी इसमें लिप्त हो..? ऐसे कई सवाल डॉ. भारती व खान ने उठाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्ञापन के माध्यम से मनपा आयुक्त व मनपा शहर अभियंता को इस बारे में सूचित किया. आगे कहा कि इस पूरे मामले को आप गंभीरता से संज्ञान में लेकर इसका 8 दिन में निवारण करें अन्यथा मनपा के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी ज्ञापन के माध्यम से दी गई. ज्ञापन सौंपते समय डॉ. असलम भारती, सलमान खान एटीएस व रिजवान पेंटर आदि मौजूद थेें.