दर्यापुर/दि.2– येवदा में जिला परिषद अंतर्गत आनेवाले मुख्य मार्ग विगत 25 साल से बदहाल अवस्था में है. जिसके कारण यहां के किसानों को अपने खेतों में आना-जाना करने परेशानी हो रही है. यहां के येवादा से सातेगांव बाग रस्ता, ईटकी येवदा मार्ग, तथा लेंडी नाला पुल के कार्य को लेकर जिप लोकनिर्माण विभाग से प्रयास किया जा रहा है. किंतु जिप ने अब तक पर्याप्त निधि उपलब्ध नहीं कराने से काम रूका है. जिप प्रशासन की नीति के कारण काम पूरा नहीं हो रहा. उक्त मार्ग की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, यह मांग प्रहार के प्रदीप वडतकर ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी प्रतीक गिरी से की है. प्रहार के प्रतिनिधिमंडल ने कार्यकारी अभियंता गिरी से भेंट कर उन्हें अवगत कराया. जिस पर अभियंता गिरी ने इस मार्ग का डामरीकरण व पुल का कार्य करन है तो शीत अधिवेशन में प्रस्तावित करना होगा, व सडक निर्माण कार्य को मंजूरात मिलने पर काम करना संभव होगा, ऐसा कहा. जिसके बाद प्रदीप वडतकर ने विधायक बच्चू कडू को पत्र देकर येवदा की सडकें, पुल सहित डामरीकरण का कार्य करने की मांग की.