अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – ग्राम रोजगार सेवकों की लंबित मांगों को तत्काल पूरा करने की मांग को लेकर भातकुली तहसील के सभी ग्रामरोजगार सेवकों ने पालकमंत्री को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि, ग्रामरोजगार सेवक बीते 14 वर्षों से रोजगार गारंटी योजना ने ग्रामपंचायत स्तर पर विविध प्रकार के सार्वजिनक तथा व्यक्तिगत स्वरुप के काम कर रहे है, लेकिन सरकार की ओर से रोजगार सेवकों को परमनन्ट करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. ग्रामरोजगार सेवकों के खाते में इएफएमएस व्दारा महिने का मानधन जमा किया जाए, बीते अप्रैल माह का लंबित मानधन प्रदान किया जाये, 2018 से लंबित यात्रा भत्ता दिया जाए, एनएमएमएस प्रणाली व्दारा ऑनलाइन हाजेरी लेने के लिए रोजगार सेवकों को एन्ड्राईड मोबाइल व रिचार्ज उपलब्ध कराये जाए की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय विकास चर्हाटे, संतोष झोंबाडे, प्रशांत चौधरी, मंगेश कावरे, रामभाउ चक्रे,गणेश घुसे, दिलीप टपके , शंकर जसापुरे, अमोल बांबल, प्रकाश लांडे, प्रदीप देशमुख, अविनाश लव्हाले, गजानन कोल्हे, अनिल वाघमारे, श्रीकृष्ण जुमले, संतोष श्रृंगारे, रामदास थोरात,संजय मोहोड, श्रीकृष्ण खटके, सचिन इंगले, सुभाष भटकर, जनार्दन डोंगरे, अनिल खोब्रागडे, शंकर गायकवाड, राहुल वर्धे, गोपाल मकेसर, राजेंद्र जुवार आदि उपस्थित थे.