अमरावती

रापनि कर्मियों की जायज मांगों को पूरा करें

ओबीसी महासभा के प्रवीण गाडवे का निवेदन

अमरावती/ दि.8- रापनि के कर्मचारियों की बीते 36 दिनों से हडताल चल रही है. इस हडताल के चलते बसेस बंद होने से आम जनता और ग्रामीण छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इसलिए रापनि कर्मियों की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा कर छात्रों और नागरिकों परेशानियों को दूर करने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण गाडवे ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा है.
निवेदन मेें बताया गया हेै कि, बीते 36 दिनों से रापनि कर्मियों की हडताल चल रही है. हडताली रापनि कर्मियों की मुख्य मांग है कि उनका राज्य सरकार में विलिनीकरण किया जाए, वहीं वरिष्ठ सेवावरियता के तहत अन्य आर्थिक लाभ भी दिये जाए, लेकिन अब तक रापनि कर्मियों की मांगों की दखल नहीं ली गई है. जिसके चलते बसेस डिपो में खडी है. बसेस नहीं रहने से आम यात्रियों व छात्रों को आवागमन करने के लिए निजी वाहनों का सहारा लेना पड रहा है और निजी वाहन धारकों ने भी जमकर लूट मचाएं रखी है. इसलिए सबसे पहले रापनि कर्मियों की हडताल को स्थगित कर छात्रों व आम यात्रियों की परेशानियों को दूर करने की मांग की गई है.

Related Articles

Back to top button