कामगारों की पंजीयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें : पालकमंत्री
स्वास्थ्य जांच-किट वितरण शिविर का पालकमंत्री के हाथों उद्घाटन
* पंजीकृत कामगारों को सुरक्षा किट का वितरण
अमरावती/दि.30-निर्माण कार्य क्षेत्र में कामगार महत्वपूर्ण घटक है. निर्माण कार्य के दौरान कामगारों की सुरक्षा गंभीर मुद्दा है. जिले के सभी कामगारों की पंजीयन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर तहसील के अलग-अलग गांव में शिविर का आयोजन करने के निर्देश जिले की पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने दिए हैं. वहीं सुविधा व विविध योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए सरकार कटिबद्ध होने की बात उन्होंने कही है. पंजीकृत निर्माण कार्य कामगार के लिए स्वास्थ्य जांच, मध्यान्ह भोजन, घरेलु, कामगार पंजीयन ई-श्रमकार्ड वितरण व अत्यावश्यक सुरक्षा किट वितरण के संदर्भ में तिवसा में शिविर आयोजित किया गया था. इस शिविर का उद्घाटन पालकमंत्री के हाथों किया गया. इस समय वे बोल रही थी.
इस समय महिला व बाल कल्याण सभापति पूजा आमले, सभापति शिल्पा हांडे, उपसभापति शरद वानखडे, सदस्य सत्तार मुल्ला, नीलेश खुले, तिवसा के नगराध्यक्ष योगेश वानखडे, तहसीलदार वैभव फरताले, अविकांत चौधरी, संजय धुर्वे, अर्चना तांबडे, संजय पांडे आदि उपस्थित थे.
तिवसा तहसील के 5 हजार 634 कामगारों की पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. शिविर में पालकमंत्री के हाथों 300 कामगारों को अत्यावश्यक किट का वितरण किया गया. इस समय उन्होंने संबंधित प्रशासन को निर्देश दिये कि एक भी कामगार इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए.
कामगार किट का इस्तेमाल करें
सुरक्षा किट में कामगारों के लिए बैटरी, हेलमेट, चटाई, भोजन का डिब्बास रबरी बूट, रस्सी, हाथ मोजे, मास्क, जैकेट, हेडफोन का समावेश है. कामगारों से इन सभी साधनों का उपयोग करने का आवाहन पालकमंत्री ने किया है. इस समय दीपक बिसेन, दिनेश चवले, कविता चौधरी, सलीम शहा, अंकुश मेश्राम, नलिनी मेश्राम, अंजू गवली, तुलसीराम माहोरे, सैयद खलीम, किशन कोल्हाट व शंकर चाकरे को सुरक्षा किट का वितरण यशोमती ठाकुर के हाथों किया गया.