पुर्नवसन प्रक्रिया नियोजनबद्ध व जल्द गति से पूर्ण करें
जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए अधिकारियों को निर्देश
अमरावती/दि.15 – जिले के चंद्रभागा बैरेज प्रकल्प के भूसंपदान तथा पुर्नवसन प्रक्रिया की कार्रवाई करते समय नागरिकों को मुलभूत सुविधाएं तत्काल करवायी जाए. परिसर में पुर्नवसन किए गए नागरिकों को आगामी जनवरी माह तक पेयजल की व्यवस्था के साथ रास्तों का निर्माण, खडीकरण व कांक्रिटीकरण का काम जल्द गति से किया जाए और प्रकल्पग्रस्तों को आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु तत्काल कार्रवाई की जाए ऐसे निर्देश जलसपंदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने उपस्थित अधिकारियों को दिए.
राज्यमंत्री बच्चू कडू जिलाधिकारी कार्यालय सभागृह में प्रकल्पग्रस्तों की विविध समस्याओं को लेकर बुलाई गई समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. बैठक में जिलाधिकारी पवनीत कौर, उपजिलाधिकारी रणजीत भोसले (राजस्व), उपजिलाधिकारी सुधीर दलवी (पुर्नवसन), उध्ववर्धा सिंचन मंडल अमरावती की अधीक्षक अभियंता रश्मी देशमुख, कार्यकारी अभियंता अनिकेत सावंत, चांदूर बाजार के उपविभागीय अभियंता प्रभाकर पालवे, उप अधीक्षक बालासाहब मिसाल, अचलपुर के उप अधीक्षक देवीदास परतेती, मोर्शी उप अधीक्षक आर.के. सोनार आदि उपस्थित थे.
चंद्रभागा प्रकल्प की वजह से विस्थापित किए गए गांव के नागरिकों के प्रकल्प अंतर्गत आनेवाले रास्तों की समस्याओं को लेकर राज्यमंत्री कडू ने कहा कि पर्यायी रास्ते की निर्मिती तत्काल की जाए. प्रत्यक्ष सर्वे कर रास्ता तैयार किया जाए. प्रकल्प परिसर में छोटे मंदिरों के व्यवस्थापन हेतु मंदिर व्यवस्थापन समिति गठित की जाए इस प्रकार की सूचना समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री कडू ने दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर के मूल्यांकन का प्राप्त निधि से नागरिकों के उपयोग हेतु सभागृह की निर्मिती की जाए.
नए पुर्नवसन गांवठान का भी निर्माण किया जाए. पंतप्रधान आवास योजना अंतर्गत शबरी व रमाई घरकुल आवास योजना के पात्र लाभार्थियों को घरकुल देने की प्रक्रिया जल्द गति से की जाए, पुर्नवसन अंतर्गत नागरिकों को बाजार, साप्ताहिक बाजार के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध करवायी जाए, साथ ही शाला, सभागृह, रास्ते, नालियां, बिजली आपूर्ति, जलापूर्ति व सभी नागरिक सुविधाएं नियोजनबद्ध व जल्द गति से की जाए ऐसे आवश्यक निर्देश राज्यमंत्री कडू ने संबंधित अधिकारियों को दिए.