अमरावती

सर्वे और वितरण की प्रक्रिया को गति से पूरी करे

विधायक सुलभाताई खोडके ने दिये निर्देश

  • प्रलंबित पीआर कार्ड पर समीक्षा बैठक

अमरावती प्रतिनिधि/दि. ४ – अमरावती विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की झोपडपट्टी व अन्य विभाग में पीआर कार्ड लेकर शिकायत मिल रही है.पीआर कार्ड सर्वे व वितरण की प्रक्रिया को तेजी से पूरी की जाए, ऐसे निर्देश विधायक सुलभाताई खोडके (MLA Sulbhatai Khodke) ने कल प्रलंबित पीआर कार्ड को लेकर ली गई समीक्षा बैठक दिये. शासकीय विश्राम गृह में दोपहर २ बजे आयोजित समीक्षा बैठक में पीआर कार्ड को लेकर चर्चा की गई. नागरिकों के पीआर कार्ड की समस्या तत्काल हल करने के निर्देश विधायक सुलभा खोडके ने संबंधितों को दिये. प्रधानमंत्री आवास योजना घटक क्रमांक ४ के घरकुल के लिए लाभार्थियों को पीआर कार्ड न होने के कारण समस्या हो रही थी. शहर में घोषित झोपडपट्टी में पीआर कार्ड का सर्वे होने के बाद भी पीआर कार्ड वितरित नहीं किये गये जाने से लाभार्थियों को पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा में थे. इस संदर्भ में अनेक लाभार्थियों व्दारा विधायक सुलभाताई खोडके को अपनी समस्या बताकर पीआर कार्ड का वितरण करने की मांग की. जनता की इस मांग को लेकर विधायक खोडके ने संबंधित योजना के अधिकारियों से चर्चा की. पीआर कार्ड संदर्भ में जो भी समस्याएं आ रही थी, उसे दूर कर सदर योजना गतिमान कर लाभार्थियों न्याय देने का प्रयास करे, इस योजना के संदर्भ में आने वाली समस्याओं का निपटारा कर योजना का फालोप किया जाएगा, पीआर कार्ड देते वक्त लगने वाले नाहरकत प्रमाण पत्र के बारे में आने वाली समस्याआें का निपटारा करने संबंध में विभाग में बैठक आयोजित करने सुचनाएं इस समय दी गई. भूखंड का प्रश्न को निपटाया जाना जरुरी है. पीआर कार्ड के संदर्भ में अनेक नागरिकों को वंचित रखा गया है, लाभार्थियों को पीआर कार्ड देना जरुरी है.

पीआर कार्ड के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज के बगैर प्रक्रिया की शुरुआत नहीें की जा सकती. उन्हें पीआर कार्ड नहीं मिल सकता. आगामी ८ से १५ दिन या दीपावली के पश्चात वितरण की प्रक्रिया शुरु की जाएगी. आगामी १५ दिन बाद फिर से पीआर कार्ड के बारे में निगमायुक्त प्रशांत रोडे, उपअधिक्षक भूमिअभिलेख अनिल फुलझेले, महसूल जिलाधिकारी, तहसीलदार, पीएम आवास योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, अतिक्रमण पथक प्रमुख गणेश कुत्तरमारे के साथ संयुक्त बैठक ली जाएगी, ऐसा इस बैठक में तय किया गया. इस बैठक में निगमायुक्त प्रशांत रोडे, उपधिक्षक भूमिअभिलेख अनिल फुलझेले, सहायक संचालक नगर रचना आशिष उईके, उद्यान अधिक्षक मुकुंद राउत, अतिक्रमण पथक प्रमुख गणेश कुत्तरमारे, पीएम योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, विरोधी पक्षनेता बबलु शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, किशोर शेलके, पूर्व स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डीकर, पार्षद सलीम बेग, प्रशांत डवरे, मंजुश्री महल्ले, रतन डेंडूले, पूर्व पार्षद इमरान अशरफी, विजय बाबुलकर, प्रवीण मेश्राम, गजानन घरडे, संजय बोबडे, राधा चौधरी, किशोर भुयार, पप्पु खत्री, अशोक हजारे, अजय दातेराव, मनीष देशमुख, सुनील रहाटे, दिनेश देशमुख, नितीन भेटालू, राजेंद्र लुंगे, मनोज केवले, महेंद्र भुतडा, महेश साहु, श्रीकांत झंवर, एड सुनील बोले, दिपक कोरपे, राजा सांगोले, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई आदि अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button