राज्य में डेढ करोड भाजपा सदस्यता पंजीयन का लक्ष्य पूर्ण करें
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस का आवाहन
अमरावती/ दि. 7– साल 2014 में अमित शाह जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. उस समय उन्होंने विश्वभर में सबसे बडी पार्टी भाजपा को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. उनके कार्यकाल में 11 करोड भाजपा सदस्यों का पंजीयन किया गया और विश्वभर में सबसे बडी पार्टी के रूप में भाजपा उभर कर सामने आयी. राज्य में वर्तमान में भाजपा के 1 करोड सदस्य है. इस बार डेढ करोड नागरिकों को भाजपा का सदस्य बनाया जाने का लक्ष्य पूर्ण करें, ऐसा आवाहन राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने किया है.
रविवार को शहर में भाजपा की ओर से आयोजित सदस्यता पंजीयन कार्यक्रम के दौरान वे बोल रहे थे. फडणवीस ने आगे कहा कि अब जनता की अपेक्षा बढ गई है. उनकी अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए एक सेतु का काम संगठन को व कार्यकर्ताओं को करना होगा. भाजपा देश में पहले नंबर की पार्टी है. बाकी सारी पार्टियां परिवारवादी है. किसी न किसी परिवार से जुडी है. भाजपा ही एकमात्र कार्यकर्ताओं की पार्टी है. नीचे से लेकर उपर तक लोकतांत्रिक तरीके से पार्टी में नेताओं का चयन किया जाता है. इसी दौरान मुंडे के समर्थकों की ओर से सतत फोन पर धमकियां देने का आरोप अंजली दमानियां द्बारा पत्रकार परिषद में लगाया था. उस पर फडणवीस ने कहा कि अंजली दमानिया को किसी भी प्रकार की शिकायत हो तो वे पुलिस की मदद लें. पुलिस निश्चित ही कार्रवार्ई करेगी.