अमरावती

अधुरा काम पूरा कर समस्या हल करे

निगमायुक्त रोडे ने ली मजीप्रा के साथ बैठक

  • भूमिगत गटर योजना व कने्नशन जोडने को लेकर समीक्षा

  • युध्द स्तर पर शुरु होगा योजना का काम

अमरावती प्रतिनिधि/दि. १० – शहर में पिछले कर्ई दिनों से भूमिगत गटर योजना का काम मजिप्रा अंतर्गत शुरु है. इसके अंतर्गत शहर के कई क्षेत्रों में रास्तें खराब हो गए हैं. इस योजना में कने्नशन जोडने के काम कुछ जगह शुरु है, कुछ जगह बंद पडे है. इसके लिए निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने मजिप्रा के प्रभारी उपअभियंता शिवा कुलट व सहायक अभियंता स्वप्नेश उके, मनपा के शहर अभियंता रविंद्र पवार, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण के साथ निगमायुक्त के सभागृह में बैठक ली. निगमायुक्त ने भूमिगत गटर योजना अंतर्गत शुरु काम की समीक्षा लेकर मजीप्रा व्दारा लोगों के यहां के प्लेट जोडने का काम कितना हुआ, कितने प्रलंबित है, फिलहाल काम की स्थित क्या है, इसकी जानकारी ली. इसपर उपअभियंता शिवा कुलट ने बताया कि फिलहाल शहर में मजीप्रा जोन क्रमांक ४ व जोन क्रमांक ५ अंतर्गत ४४१७ कने्नशन जोडे गए है. ६३१ कने्नशन जोडना शुरु है. कुछ नागरिकों ने खूद कने्नशन जोडे है, ऐसे ७६० लोग है और २० हजार लोगों के कने्नशन जोडना बाकी है. जिसे जोडने के लिए एक वर्ष का समय लगेगा. इसपर निगमायुक्त ने बताया कि अधूरे काम चरणो-चरणों में न करते हुए पहला चरण पूरा कर उसके बाद दूसरे चरण की शुरुआत करे, जिससे नागरिकों को परेशानी नहीं होगी. साथ ही मजीप्रा खराब हुए रास्ते की तत्काल मरम्मत करे, ऐसे भी निर्देश इस समय दिये.

Related Articles

Back to top button