अमरावती

मूलभूत सुविधाओं के काम तुरंत पूर्ण करें

जिला परिषद की जायजा बैठक में बच्चू कडू के निर्देश

अमरावती/दि.8– प्रशासन नागरिकों की सेवा के लिए है. इसलिए सभी जरुरी मूलभूत सुविधाओं के काम प्राधान्य से पूर्ण किये जाए. जिला नियोजन समिति में पेश जनसुविधा विषयक तथा मंजूर काम जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश जलसंपदा, महिला व बालविकास राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिया. जिला परिषद के सभागार मेें शुक्रवार को मंत्री बच्चू कडू की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की जायजा बैठक ली गई. इस बैठक में बच्चू कडू ने विभिन्न विकासकार्यों की जानकारी ली.
जिले में जनसुविधाएं, तीर्थक्षेत्र विकास, मूलभूत सुविधा व सभी विकास कार्य नियमों के तहत पूर्ण किये जाए. जिला नियोजन समिति के तीर्थक्षेत्र विकास कार्यक्रम की सूची में शामिल मंदिरों की प्रत्येक्ष पडताल कर संबंधित कार्यों को रफ्तार दी जाये. लोकनिर्माण तथा स्वास्थ्य विभाग द्बारा स्कूल व अस्पतालों के सुधार के काम नियोजित किये गये है. उन कामों की जानकारी लेते हुए राज्यमंत्री बच्चू कडू ने इन कामों की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये. बैठक में जिप के प्रशासक अविश्यांत पंडा, अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम टेकाले, महिला व बालकल्याण विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलास घोडके, कार्यकारी अभियंता विजय वाठ, लेखा अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.टी. रणमले, शिक्षाधिकारी ई.झेड. खान व अन्य विभाग प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button