अमरावतीमहाराष्ट्र

चित्रा चौक – इतवारा उडानपुल का काम 15 दिनों में पूर्ण करें

डॉ. अलीम पटेल की मांग

अमरावती/दि.8– साल 2017-18 से चित्रा चौक- इतवारा उडानपुल का निर्माण कार्य शुरू है. दो सालों में पुल का निर्माण कार्य पूरा होगा, ऐसा बताया गया था. किंतु 6 साल बीत जाने के बाद भी उडानपुल का काम पूर्ण नहीं हुआ. ठेकेदार और प्रशासन निधि नहीं रहने का बहाना बताकर अपनी जबाबदारी झटक रहे हैं. पुल के निर्माण कार्य के चलते परिसर के नागरिकों को परेशानी हो रही है. संतप्त नागरिकों ने डॉ. अलीम पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी को निवेदन सौंपकर 15 दिनों के भीतर काम शुरू किए जाने की मांग की. अन्यथा आंदोलन की भी चेतावनी निवेदन द्बारा दी गई.
निवेदन में कहा गया कि निविदा के अनुसार निधि उपलब्ध कर काम पूर्ण करना प्रशासन की जबाबदारी है. लेकिन लोकनिर्माण विभाग ने पुल के काम को लेकर लापरवाही की है. उस संदर्भ में जनवरी 2025 को पत्र दिया गया था तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत बावनकुले से भी मिलकर इस विषय को लेकर 28 मार्च को पत्र दिया था. पुल का काम अधूरा रहने से परिसर के गरीब व्यवसायियों का व्यवसाय ठप्प हुआ है तथा जानहानि की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता. सर्वसामान्य व्यक्ति शासन को समय पर कर अदा करता है. जिसमें शासन की भी जिम्मेदारी है. 15 दिन के भीतर काम पूर्ण नहीं हुआ तो तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी निवेदन द्बारा दी गई.

Back to top button