अमरावती

धारणी उपजिला अस्पताल के सिटी स्कैन कक्ष का काम शीघ्र पूर्ण करें

नवसंजीवनी बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

अमरावती-/दि.26 धारणी के उपजिला अस्पताल की रक्तपेढी व सिटी स्कैन कक्ष का काम शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी पवनीत कौर ने दिये. धारणी में जिलााधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित नवसंजीवनी बैठक में वे बोल रही थी.
बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने उपजिला अस्पताल की जांच की व सुशीला नायर रुग्णालय को भी भेंट दी. इस समय प्रकल्प अधिकारी सावन कुमार, धारणी के तहसीलदार प्रदीप शेवाले, चिखलदरा के तहसीलदार मदन जाधव व दोनों तहसीलों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी पवनीत कौर ने कहा कि मेलघाट की स्वास्थ्य यंत्रणा अद्यावत की जाये, उपजिला अस्पताल की रक्तपेढी व सिटी स्कॅन कक्ष में आवश्यक यंत्रणा उपलब्ध करवाने का काम शीघ्र पूर्ण किया जाये. इस समय उन्होंने जलापूर्ति, रास्ते, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य केंद्र व उपकेन्द्र आदि की समीक्षा ली.
पश्चात उन्होंने बिजूधावडी में भेंट देकर ई-फसल जांच प्रात्यक्षिक में सहभागी होकर प्रत्येक बातों की जानकारी हासिल की व अधिकारी-कर्मचारियों से संवाद साधा.

Back to top button