अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिला वार्षिक योजना के काम तत्काल पूर्ण करें

पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल के निर्देश

* विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता के पूर्व काम को प्रशासकीय मंजूरी देकर पूरे करें
* विकास कार्यो की निविदा 15 जुलाई के पूर्व निपटाने की हिदायत
* कृषि, उद्योग व जनजीवन प्रभावित करनेवाले कामो को दे अधिक प्राथमिकता
* शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन विकास योजना के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध की जाएगी
अमरावती/दि. 22 – जिला वार्षिक योजना वर्ष 2023-24 की निधि नियोजित काम पर तत्काल खर्च करने तथा आचारसंहिता की कालावधि को ध्यान में रखते हुए जिला वार्षिक योजना वर्ष 2024-25 की निधि और इस काम की निविदा व कार्यालयीन आदेश तथा अन्य काम 15 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश जिले के पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने आज यहां दिए.
जिलाधिकारी कार्यालय के राजस्व भवन में अमरावती जिला वार्षिक योजना के तहत प्रमुख विभागो के विकास काम की प्रगति और वर्तमान स्थिति बाबत समीक्षा की गई. इस अवसर पर पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल बोल रहे थे. बैठक में सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद बलवंत वानखडे, विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, प्रताप अडसड, जिलाधिकारी सौरभ कटियार, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, मनपा आयुक्त देवीदास पवार, अपर जिलाधिकारी सूरज वाघमारे, जिला परिषद सीईओ संतोष जोशी, अधीक्षक अभियंता रुपा गिरासे, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, जिला नियोजन अधिकारी, अभिजीत मस्के तथा सभी विभागो के विभाग प्रमुख उपस्थित थे.
पालकमंत्री ने कहा कि, यह वर्ष चुनाव का है. विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता लगने के पूर्व नियोजित काम को प्रशासकीय तथा तकनीकी मंजूरी प्राप्त कर काम निर्धारित समय पर पूर्ण करने की दृष्टि से तत्काल कार्रवाई की जाए. नागरिको द्वारा दिए गए टैक्स का विनियोग उचित तरीके से हो रहा है. इसके लिए नागरिको की राय भी सुननी चाहिए. 15 जुलाई के पूर्व सभी निविदा पूर्ण की जाए. बडी निधि के काम ठेकेदार के जरिए अटके होगे तो ठेकेदार की भी परेशानी समझने के लिए उनसे बैठक की जाए. कृषि, उद्योग व जनजीवन प्रभावित करनेवाले कार्यो को अधिक प्राथमिकता दी जाए. शहर के सर्वांगिण विकास के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग की तरह पर्यटन व मानवी विकास संदर्भ में रहनेवाली योजनाओं के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कर दी जाएगी. जिले को प्रगतिपथ पर ले जाने के लिए सहयोग और आत्मियता से सभी यंत्रणा काम करने का आवाहन भी उन्होंने इस अवसर पर दिया.

* गादमुक्त बांध व शिवार अभियान पर विशेष ध्यान दे
पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल ने विविध विभाग प्रमुखो से संवाद करते हुए उनके काम के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. वनविभाग द्वारा उनसे संबंधित अन्य विभागो के समन्वय रखकर प्रलंबित कामों का तत्काल निपटारा करने और वनसंरक्षण करते समय स्थानीको को विश्वास में लेने तथा मृद व जलसंधारण विभाग द्वारा कोल्हापुरी पद्धति से बांध का निर्माण तत्काल पूर्ण करने, गादमुक्त बांध व गादमुक्त शिवार अभियान किसानों को काफी उपयुक्त रहने से इस पर विशेष जोर देने, किसानों के बिजली कनेक्शन बाबत उर्जा विभाग द्वारा युद्धस्तर पर काम पूर्ण करने, मजीप्रा द्वारा जलजीवन मिशन के काम पूर्ण करने, कृषि विभाग द्वारा बोगस बीजो की बिक्री पर रोक लगाने के लए संबंधित लाईसेंस धारको पर कडी कार्रवाई करने, रासायनिक खाद की मांग, आपूर्ति व बिक्री पर तालमेल रख किसानों को बीज का माल उपलब्ध करने के निर्देश पालकमंत्री ने दिए.

* सभी विभाग प्रमुखो से किया संवाद
चंद्रकांत दादा पाटिल ने जिला समाज कल्याण विभाग, सहकार, पणन व वस्त्रोद्योग विभाग, मृद व जलसंधारण विभाग, जिला उद्योग विभाग, सहायक आयुक्त समाज कल्याण विभाग, महापारेषण, मजीप्रा, जिला पशुसंवर्धन उपायुक्त, जिला मार्केटिंग कार्यालय, जिला महिला व बालविकास अधिकारी कार्यालय, वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक भूजल सर्वेक्षण और विकास यंत्रणा कार्यालय, सहायक आयुक्त मत्स्य व्यवसाय, महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल आदि विभागो के विभाग प्रमुखो से पालकमंत्री ने संवाद कर नियोजित काम तेजी से पूर्ण करने की सूचना दी.

Related Articles

Back to top button