अमरावती

जिले में राष्ट्रीय महामार्ग का काम जलद गति से पूर्ण करें

सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने दिये निर्देश

* राष्ट्रीय महामार्ग के विविध कामों का लिया जायजा
अमरावती/दि.12- विगत एक वर्ष से जिले में राष्ट्रीय महामार्ग का काम स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और संबंधित विभागों में रहनेवाली संवादहीनता की वजह से अटका पडा था. जिसके चलते अमरावती जिलावासियोें को कई समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडा. इस बात के मद्देनजर राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने गत रोज राष्ट्रीय महामार्ग के विभागीय अभियंता कार्यालय में तीन घंटे की मैराथॉन बैठक लेते हुए अधिकारियों को जमकर आडे हाथ लिया. साथ ही सभी प्रलंबित कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये.
इस बैठक के दौरान राष्ट्रीय महामार्ग विभाग के विभागीय अभियंता भूपेश कथलकर को सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने साफ व स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि, यदि अगले आठ दिनों में राष्ट्रीय महामार्ग के कामों में अपेक्षित प्रगती नहीं होती है, तो संबंधितों के खिलाफ कडी कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी. राष्ट्रीय महामार्ग के विभागीय कार्यालय में आयोजीत बैठक में सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने ऑन द स्पॉट फैसले लेते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय साधते हुए सभी कामोें को तत्काल पूरा करने का निर्देश भी दिया. साथ ही प्रमुख रूप से मोर्शी, वरूड, अचलपुर व परतवाडा सहित जिले के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरनेवाले विविध राष्ट्रीय महामार्ग के कामों को लेकर समीक्षा भी की. इसके अलावा उन्होंने सालबर्डी मार्ग के जोड रास्ते को दुरूस्त करने, नला नदी के अधूरे पूल का काम पूर्ण करने, रिध्दपुर में बस स्टैण्ड का काम पूर्ण करने, चांदूर बाजार तथा मोर्शी व वरूड में रिंगरोड का काम पूर्ण करने को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये.

Related Articles

Back to top button