अमरावती

राजमाता कॉलोनी में पक्की नाली का कार्य पूरा करें

परिसरवासियों की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१– रहाटगांव चौक से आईटीआई कॉलोनी से सटे राजमाता कॉलोनी नं.1 में पक्की नाली का निर्माण कार्य का काम पूरा करने की मांग को लेकर आज राजमाता कॉलोनी में रहने वाले नागरिकों ने मनपा आयुक्त को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया है कि राजमाता कॉलोनी में पक्की नालियों का काम मंजूर किया गया है. जिसपर कुछ असामाजिक तत्वों ने अतिक्रमण कर रखा है. यह अतिक्रमण हटाने को लेकर पत्राचार करने के बावजूद भी मनपा ने अतिक्रमण नहीं हटाया है. नाली के निर्माण कार्य को लेकर कोई भी उपाय योजना नहीं की गई है. पार्षदों को भी इस बारे में बतलाया गया है, लेकिन उन्होंने भी निर्माण कार्य व अतिक्रमण हटाने को लेकर नजरअंदाज किया है. इसलिए सबसे पहले नाली निर्माण कार्य का अतिक्रमण हटाकर नाली के निर्माण कार्य को शीघ्र शुुरु किया जाए, इसके अलावा राजमाता कॉलोनी के डीपी रोड पर गड्ढे बने हुए है, यहां पर मुरुम डालकर पैच मशीन से गड्ढों की दुरुस्ती की जाए, लेकिन फिर भी इस ओर नजरअंदाज करने का काम भी किया जा रहा है. जिसके चलते राजामाता कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने अनशन करने की चेतावनी दी है. निवेदन सौंपते समय चंदू खेडकर, डी.एस.मसाने, निलेश रहाटे, नरेशसिंग तापी, प्रशांत ठाकरे, प्रज्ञेश गायकवाड, दीपाली राजुरकर, सोनाली राजुरकर, श्रावणी राजुरकर, अनिता मसाने, अर्चना गायकवाडे, प्रफुल्ल पाटील, शिल्पा दुबे, अनुराधा दीक्षित, ममता दीक्षित, अवंतिका दुबे, मोहन दंडाले, गोविंदराव मोहोड, प्रणव दंडाले, बंडू जोंधल, श्रीकांत राजुरकर मौजूद थे.

Back to top button