अमरावती

जून 2022 तक सिंचाई प्रकल्प व जलापूर्ति योजना के काम पूर्ण करें

नियोजनबद्ध तरीके से काम करने पालकमंत्री ने दिए निर्देश

अमरावती/दि.16 –सिंचाई प्रकल्प के काम व जलापूर्ति योजना अंतर्गत सभी काम आगामी जून 2022 तक नियोजनबद्ध तरीके से व तेज गति से पूर्ण किए जाए, जलजीवन मिशन योजना अंतर्गत अधिकाधिक पानी का इस्तेमाल करने योजना का इस्तेमाल किया जाये, प्रत्येक घर में नल कनेक्शन देकर सभी को पानी उपलब्ध होगा, इस दृष्टि से नियोजन करने के निर्देश पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकूर ने दिए.
जिलाधिकारी कार्यालय के सभागृह में पानी आरक्षण बाबत योजना की समीक्षा ली गई इस समय अधीक्षक अभियंता रश्मी देशमुख, मध्यम प्रकल्प के कार्यकारी अभियंता सु.पा. आडे, उर्ध्व वर्धा प्रकल्प के कार्यकारी अभियंता अ.अं. सावंत, महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
पालकमंत्री ने कहा कि पानी का इस्तेमाल हेतु संस्था सक्षण होना आवश्यक है. पानी वितरण का नियोजन उचित तरीके से करने के लिए अपर वर्धा प्रकल्प अंतर्गत आने वाले सिंचाई का पूर्ण क्षेत्रफल पानी इस्तेमाल संस्थाओं को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया आवश्यक कर्यवाही कर पूरी की जाये. ऐसे निर्देश एड. ठाकूर ने दिए.
किसाोनं के गेहूं. कपास, चना आदि फसलों के लिए मांग अनुसार पानी उपलब्ध करवाया जाए. रबी मौसम का सिंचन सुचारु करने के निर्देेश भी उन्होंने दिए. निम्नपेढी प्रकल्प अंतर्गत प्राप्त निधि से बांध, बंधारा निर्मिति के नियोजित सभी काम शीघ्र पूरे करने के निर्देश भी पालकमंत्री ने दिए.

Related Articles

Back to top button