अमरावती

लम्पी बीमारी पर 4 दिनों में टीकाकरण पूर्ण करें

जिप सीईओ अविश्यांत पंडा ने दिये निर्देश

चांदूर बाजार -/दि.17 लम्पी बीमारी में प्रतिबंधात्मक पशुओं पर टीकाकरण 4 दिनों में पूर्ण करें, ऐसे निर्देश जिप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा ने दिये वे चांदूर बाजार पंचायत समिति में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. इस समय गट विकास अधिकारी एस. डी. श्रृंगारे, जिला पशु संवर्धन अधिकारी डॉ. पंकज सोलंके सहित पशु वैद्यकीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. बैठक में सीईओ अविश्यांत पंडा ने बताया कि, यह वैक्सिन नि:शुल्क हैं. इसमें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. एक कर्मचारी द्बारा पैसे मांगने पर उसे निलंबित कर दिया गया हैं. फिर से कोई इस तरह का व्यवहार करेगा, तो उस पर कडी कार्रवाई की जाएगी. ऐसा भी ईशारा पंडा ने दिया.
चांदूर बाजार तहसील में 26 हजार 500 गोवंश पशुओं में से 3 हजार पशुओं का टीकाकरण पूर्ण हो चुका हैं. शेष टीकाकरण 4 दिनों में पूर्ण किया जाए, ऐसे निर्देश सीईओ पंडा ने दिये. जिले में 1 लाख 65 हजार 500 वैक्सिन की आपूर्ति की गई. निजी पशु वैद्यकों की भी मदद ली गई. सभी ग्रामपंचायत, नगरपालिका, महापालिका को कीटनाशक फवारणी की सूचना दी गई. अतिरिक्त मनुष्यबल उपलब्ध करवाने के लिए पशु वैद्यक विद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की मदद ली जा रही हैं. ऐसा बैठक मेें डॉ. सोलंके ने कहा. पशु संवर्धन विभाग के मार्फत जिलास्तर पर 0721-2662066 यह संपर्क क्रमांक उपलब्ध करवाया गया हैं. लम्पी बीमारी के पशु दिखाई देने पर तत्काल इस नंबर पर संपर्क करने का आवाहन किया गया हैं. उसी प्रकार 1962 टोल फ्री नंबर भी कार्यान्वित हैं

Related Articles

Back to top button